कानपुर सड़क हादसाः बस-टेंपो टक्कर में एक और घायल ने दम तोड़ा, अब तक 18 की मौत
- कानपुर में मंगलवार रात को बस और टेंपों के बीच हुई भीषण टक्कर में एक और घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है. कानपुर के बीजेपी नेता ने इस हादसे से आहत होने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार देर रात को बस और टेंपो की टक्कर में एक और घायल की मौत गई है. जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 18 हो गई है. कानपुर के संचेडी के किसान नगर में हुई इस भिड़ंत में मौके पर 17 लोगों की मौत हो गई थी और गंभीर रूप से 4 घायलों को हैलट लाया गाया था. बुधवार को इलाज के दौरान 1 घायल ने दम तोड़ दिया.
कानपुर देहात के भाजपा नेता ने सांसद देवेन्द्र सिंह को हादसे का जिम्मेदार बताते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले बीजेपी पदाधिकारी ने कहा कि सचेंडी हाइवे पर हुई घटना में 18 लोगों की जान इसलिए चली गई क्योंकि 500 मीटर जाने के लिए लोगों को 5 किमी. चक्कर लगाना पड़ता है. जल्दबाजी में उल्टी साइड चलने की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.
कानपुर सड़क हादसा: कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ 21 लोग ठूंस कर ले जा रहा था टेंपो चालक
ये सड़क हादसा मंगलवार देर रात को कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर में भारत गैस एजेंसी के सामने हुआ. किसान नगर में स्थित बिस्कुट की फैक्ट्री दिन-रात चलती है. टेंपो ड्राइवर मानसिंह रोजाना रात को मजदूरों को फैक्ट्री ले जाया करता था. मंगलवार रात को भी 20 लोगों को टेंपो से फैक्ट्री ले जा रहा था.
वहीं पीतांबरा ट्रैवल्स की एसी बस फजलगंज से अहमदाबाद जा रही थी. ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों की जोरदार टक्कर हुई. जिससे वे पलटकर गड्ढे में जा गिरीं. सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन अमला पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया. इस हादसे में 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 लोगों का हैलट में इलाज चल रहा था. बुधवार को इलाज के दौरान 1 और घायलो की मौत हो गई.
कानपुर हादसा: PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए आर्थिक मदद का किया ऐलान
अन्य खबरें
कानपुर सड़क हादसा: बस-टेंपो टक्कर में ड्राइवर समेत 17 मौत, ये हैं मृतकों के नाम
कानपुर: पनकी में सड़क हादसा, प्रॉपर्टी डीलर की मौत, दस दिन पहले हुई थी शादी
कानपुर सड़क हादसा: तीन सगे भाइयों की मौत, एक और घर के दो जवान बेटों की गई जान
कानपुर टेंपो बस एक्सीडेंट: CM ने की मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद की घोषणा