HBTU में छात्रों को मिल रही जॉब्स, जियो और टीसीएस ने दिया 7 लाख का शानदार पैकेज
- कानपुर के एचबीटीयू में जियो और टीसीएस ने ऑनलाइन प्लेसमेंट हुई. जिसमें 22 छात्रों को नौकरी मिली. इनको लाखों रुपए का सालाना पैकेज दिया जा रहा है.

कानपुर. कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में इस साल भी विद्यार्थियों को जमकर नौकरी मिल रही हैं. अब तक प्लेसमेंट के लिए आई दो कंपनियां 22 छात्रों को नौकरी दी जा चुकी हैं. जिनका सालाना पैकेज 7 लाख है. नौकरी मिलने से एचबीटीयू के विद्यार्थी बहुत खुश हैं.
कानुपर के एचबीटीयू में सत्र 2020-21 में छात्र प्लेसमेंट से मिली जाॅब्स से बेहद खुश हैं. मिली जानकारी के अनुसार एचबीटीयू का ये प्लेसमेंट ऑनलाइन हो रहा है. इस ऑनलाइन प्लेसमेंट में जियो कंपनी ने 11 विद्यार्थियों को जाॅब्स दी है और टीसीएस कंपनी ने भी 11 विद्यार्थियों को नौकरी दी है.
16 बिस्वा खेत के लिए कलयुगी पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट
एचबीटीयू की प्लेसेंमेंट सेल के अनुसार जियो कंपनी ने 11 छात्रों को 5.8 लाख का सालान पैकेज दिया है. इस प्लेसमेंट में ऑनलाइन तरीके से विद्यार्थियों को चुना गया है. जियो के प्लेसमेंट में 8 कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और 3 ईटी ब्रांच के छात्र थे. जियो में नौकरी पाने वाले विद्यार्थियों में आकाश मौर्या, मोहम्मद अफजाल, निकिता सिंह, प्रिया सिंह, प्रियदर्शनी गौतम, शैव्या दीक्षित, विशाल सिंह, योगेन्द्र पाल सिंह, अनिष्का पाठक, नैंसी सिंह और नैवी सक्सेना शामिल हैं.
पूर्व SSP अनंत देव के विकास दुबे के साथ संबंधों की होगी जांच, SIT ने की सिफारिश
जियो की तरह की ऑनलाइन प्लेसमेंट में टीसीएस कंपनी ने 11 छात्रों को 7.1 लाख का सालाना पैकेज दिया है. टीसीएस ने जिन 11 छात्रों को चुना है, उनमें शुभम शुक्ला, शुभ्रा भदौरिया, यशवीर तालान, आशीष सिंह, अनिमेष शुक्ला, अर्पित शुक्ला, अर्पित गुप्ता, फैजल खान, सार्थक गौतम, शिवांश तिवारी, यथार्थ माहेश्वारी, अविरल बाजपेई और अतुल कुमार मिश्रा मौजूद रहे. आपको बता दें कि कानपुर काप एचबीटीयू छात्रों के लिए दीपावी के बाद खुलेगा.
अन्य खबरें
पूर्व SSP अनंत देव के विकास दुबे के साथ संबंधों की होगी जांच, SIT ने की सिफारिश
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में आया उछाल, आज का मंडी भाव
16 बिस्वा खेत के लिए कलयुगी पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना स्थिर चांदी बढ़ी, आज का भाव, सब्जी मंडी थोक रेट