Video: कानपुर में किल्लत के बीच टैंकर ड्राइवर ने हवा में उड़ाया ऑक्सीजन

Smart News Team, Last updated: Mon, 24th May 2021, 6:37 PM IST
ऑक्सीजन की किल्लत के लिए कानपुर के घाटमपुर कस्बे में टैंकर चालक द्वारा ऑक्सीजन को हवा में उड़ा देने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
हवा में ऑक्सीजन को उड़ाता टैंकर चालक

कानपुर. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. तीमारदार मरीज के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए दर- दर भटक रहे हैं, वहीं जिले के घाटमपुर कस्बे के मुगल रोड पर स्थित ब्लॉक कार्यालय के पास टैंकर चालक द्वारा ऑक्सीजन हवा में उड़ा दी गई. इस घटना का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार टैंकर पश्चिम बंगाल का है. उसका रजिस्ट्रेशन बैरकपुर के खजान सिंह की पत्नी के नाम पर है. इस मामले में खजान सिंह का कहना है कि उसके पास टैंकर नहीं है. यह नंबर तो उसी का दर्ज है लेकिन उसके पास ट्रक है टैंकर नहीं.

आपको बता दें कि वायरल वीडियो में चालक टैंकर को हाईवे किनारे खड़ा करके ऑक्सीजन हवा में उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. राहगीरों के टोकने पर चालक नोजिल बंद करके टैंकर लेकर भोगनीपुर की ओर रवाना हो गया. वीडियो में दिख रहे टैंकर के नंबर की जांच में ऑक्सीजन टैंकर पश्चिम बंगाल के जिला वैरकपुर के खजान सिंह की पत्नी कुरविंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. खजान सिंह ने फोन पर बताया कि नंबर तो उनके ट्रक का है लेकिन उनके पास ऑक्सीजन टैंकर नहीं है. ऑक्सीजन टैंकर पर उसके ट्रक का नंबर कैसे दर्ज हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए.

CM योगी का कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान, इन लोगों को वैक्सीनेशन में मिलेगी प्राथमिकता

गौरतलब है कि वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने घटना को हल्के में लिया. वीडियो का संज्ञान लेकर उच्चाधिकरियों ने जवाब तलब किया तो पुलिस प्रशासन घबरा गए. एसडीएम ने बताया कि पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं. जबकि इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि किसी ने तहरीर नहीं दी और न ही कोई शिकायत आई है तो हम जांच किसकी करें?

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें