कानपुर: स्कूल में अभिभावकों ने की तोड़फोड़, छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 5:05 PM IST
  • सीनियर कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल के कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर तोड़फोड़ की.
हलीम स्कूल के प्रिंसिपल सबा खान ने चमनगंज थाने में तहरीर दी है.

कानपुर. चमनगंज स्थित हलीम स्कूल में छुट्टी के बाद अभिभावकों ने तोड़फोड़ की. दरअसल, सीनियर कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल के कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद परिजन भड़क उठे. छात्रा की शिकायत के बाद परिजन स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचने के बाद परिजनों ने एक कर्मचारी की पिटाई कर दी. साथ ही इस दौरान बीच-बचाव में आए टीचर्स के साथ भी धक्का-मुक्की हुई.

इस घटना के बाद हलीम स्कूल के प्रिंसिपल ने चमनगंज थाने में तहरीर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, सीनियर कक्षा की छात्रा ने एक एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर छेड़छाड़ और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन भड़क गए और स्कूल पहुंचकर कर्मचारी की पिटाई कर दी.

Lakhimpur Kheri: BJP सांसद वरूण गांधी भड़के, कहा- 'हत्या से किसानों की आवाज को चुप नहीं किया जा सकता'

वहीं प्रिंसिपल सबा खान ने बताया कि अभिभावक के साथ कई अराजक तत्व स्कूल में दाखिल हो गए. स्कूल में दाखिल होने के बाद अराजक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. प्रिंसिपल सबा खान के मुताबिक, जब टीचरों ने बचाने की कोशिश की तो परिजनों ने उन्हें भी नहीं बख्शा. परिजन बीच-बचाव के लिए आए शिक्षकों से उलझ गए. प्रिंसिपल सबा खान ने कहा कि अगर अभिभावकों को कोई शिकायत थी तो पहले बताना चाहिए था. लेकिन अभिभावकों ने इस बात की जानकारी नहीं दी. बहरहाल, स्कूल के प्रिंसिपल ने थाने में तहरीर दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें