मरीज को नहीं दिया रेमडेसिविर इंजेक्शन,नर्सिंग स्टाफ पर गैर इरादतन हत्या का केस

Smart News Team, Last updated: Thu, 29th Apr 2021, 7:41 AM IST
  • कानपुर के कोविड स्टेट्स रामा अस्पताल में प्रबंधन ने मरीजों को लगाने के लिए नर्सिंग स्टाफ सुमित वाजपेई को दो रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए थे, लेकिन सुमित वाजपेई ने संक्रमितों को इंजेक्शन लगाने की बजाए उन्हें अपने पास रख लिया जिसके कारण एक मरीज की मौत हो गई.
मरीज को नहीं दिया रेमडेसिविर इंजेक्शन,नर्सिंग स्टाफ पर गैर इरादतन हत्या का केस( सांकेतिक फोटो )

कानपुर। पूरे देश में फैली कोरोना महामारी के इस दौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है. ऐसे माहौल में भी कानपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के बारे में एक घटना सामने आई है. कानपुर में स्थित कोविड स्टेट्स रामा अस्पताल में काम कर रहे नर्सिंग स्टाफ सुमित वाजपेई को दो रेमडेसिविर इंजेक्शन कोविड संक्रमित मरीजों को लगाने के लिए दिए गए लेकिन सुमित वाजपेई ने संक्रमित मरीजों को इंजेक्शन लगाने के बजाए उन दोनों रेमडेसिविर इंजेक्शनों को अपने पास छुपा कर रख लिया.

नर्सिंग स्टाफ सुमित वाजपेई द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन न दिए जाने की वजह से एक कोविड मरीज की मौत हो गई थी. इस बात का खुलासा होने पर रामा अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. दुष्यंत सिंह ने बिठूर थाने में नर्सिंग स्टाफ सुमित वाजपेई पर गैर इरादतन हत्या करने के लिए एफआईआर दर्ज कराई. बिठूर पुलिस सुमित वाजपेई को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

योगी सरकार ने दिया कोवैक्सीन और कोविशील्ड के 50-50 लाख डोज का ऑर्डर

उत्तर प्रदेश में स्थित बिठूर थाना क्षेत्र में बने रामा अस्पताल में कोरोना के लेवल-2 के मरीजों का इलाज किया जाता है. रामा अस्पताल के कोविड वार्ड में कल्यानपुर गौतम विहार में रहने वाले 70 वर्षीय रामगोपाल और सिविल लाइंस निवासी 22 वर्षीय नितेश भर्ती थे. अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को लगाने के लिए नर्सिंग स्टाफ सुमित वाजपेई को दो रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए थे, लेकिन सुमित वाजपेई ने संक्रमितों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की बजाए उन्हें अपने पास रख लिया. रेमडेसिविर इंजेक्शन न लगाए जाने के कारण 70 वर्षीय रामगोपाल की हालत काफी बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई.

कानपुर-फर्रुखाबाद ट्रैक पर ​मालगाड़ी के दो डिब्बे पलटे, अप-डाउन ट्रैक प्रभावित

मंगलवार की दोपहर को शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जाते समय जब अस्पताल के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने सुमित वाजपेई की तलाशी ली तो उसके पास से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले. अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी. अस्पताल प्रबंधन ने हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी और पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुमित वाजपेई को गिरफ्तार कर लिया.

अगर 18 साल से ज्यादा उम्र है तो ऐसे करें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. दुष्यंत सिंह ने सुमित वाजपेई के खिलाफ बिठूर थाने में गैर इरादतन हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस सुमित वाजपेई को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है कि वह इन रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल कहां करने वाला था या फिर उसने इससे पहले भी इंजेक्शन की चोरी की है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें