सार्थक पहल! करिया झाला में थी पानी की समस्या, लोगों ने खुद ही खोदा तालाब

कानपुर. करिया झाला के लोगों ने अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पिछले एक साल में तालाब खोद डाला. गौरतलब है कि लोगों में यह सब अपने दम पर किया. इसके लिए उन्हें कोई प्रशासनिक सहायता भी नहीं मिली है.
करिया झाला के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां पानी नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने बलबूते पर ही ऐसा किया। उन्होंने यह भी कहा कि हमें प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। गांव में अब हरियाली भी है.
कानपुर में ब्लॉक प्रमुख दावेदार के खिलाफ शिकायत, कर्फ्यू में निकाला था काफिला
इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि हम 50 से 100 लोग थे जो खुदाई करते थे. तालाब का निर्माण करके हमने 1 साल में क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर किया है.
अन्य खबरें
कानपुर में ब्लॉक प्रमुख दावेदार के खिलाफ शिकायत, कर्फ्यू में निकाला था काफिला
कानपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बीमाधारकों से करोड़ों की साइबर ठगी,शातिरों ने 300 से अधिक सिम कार्ड करे इस्तेमाल
CSJM विश्वविद्यालय में 10वीं पास ले सकेंगे प्रवेश, फाइन आर्ट के कोर्स शुरू