सार्थक पहल! करिया झाला में थी पानी की समस्या, लोगों ने खुद ही खोदा तालाब

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 3:17 PM IST
कानपुर के करिया झाला में पानी की समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्र के लोगों ने खुद ही का तालाब खोद डाला. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से मदद भी नहीं ली. गांव में अब हरियाली भी है.
लोगों द्वारा खोदा गया तालाब

कानपुर. करिया झाला के लोगों ने अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पिछले एक साल में तालाब खोद डाला. गौरतलब है कि लोगों में यह सब अपने दम पर किया. इसके लिए उन्हें कोई प्रशासनिक सहायता भी नहीं मिली है.

करिया झाला के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां पानी नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने बलबूते पर ही ऐसा किया। उन्होंने यह भी कहा कि हमें प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। गांव में अब हरियाली भी है.

कानपुर में ब्लॉक प्रमुख दावेदार के खिलाफ शिकायत, कर्फ्यू में निकाला था काफिला

इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि हम 50 से 100 लोग थे जो खुदाई करते थे. तालाब का निर्माण करके हमने 1 साल में क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें