न्यूयॉर्क में अब बिकेगा भारत का 'कन्नौज', मेड इन इंडिया परफ्यूम से महकेगी विदेशी धरती
- इत्र बनाने वाली कंपनी जिघराना ने अपना मेड इन इंडिया परफ्यूम न्यूयॉर्क में भी लॉन्च कर दिया है. जिघराना के सीईओ स्वप्निल पाठक शर्मा ने बताया कि इस परफ्यूम का नाम उन्होंने भारत की इत्र राजधानी कन्नौज के नाम पर रखा है. अब भारत के परफ्यूम से विदेशी धरती न्यूयॉर्क भी महकेगी.
कानपुर. भारत की इत्र का राजनाधानी कन्नौज का बना परफ्यूम अब हिंदुस्तान ही नहीं विदेशी धरती पर भी महकेगा. वैलेंटाइन डे के मौके पर परफ्यूम बनाने वाली कंपनी जिघराना ने न्यूयॉर्क में अपना परफ्यूम लॉन्च किया है. जिघाराना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्वप्निल पाठक शर्मा ने इस परफ्यूम को लॉन्च करने की बात पर कहा- यहां न्यूयॉर्क में अपने उत्पाद को लॉन्च करना सम्मान की बात है. एक छोटे से शहर से आना, यह एक सपने के सच होने जैसा है. अपने शहर को इस तरह के वैश्विक मंच पर पेश करना, खुशी की बात है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी कंपनी भारत की इत्र राजधानी कन्नौज को समर्पित इत्र भी लांच करेगी.
इसके साथ ही परफ्यूम बनाने वाली कंपनी जिघराना ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक शख्सियत और निडर उद्यमी विकास खन्ना के साथ उनके पहले परफ्यूम के लिए काम करके बेहद खुशी हो रही है. वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में हुए इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास रणधीर जायसवाल ने इत्र 'विकास खन्ना बाय जिघाराना' लांच किया है.
कानपुर इत्र कारोबारी रेड पर बोले अखिलेश- इस बार BJP ने गलती से अपने व्यवसायी पर छापा मारा
वहीं जिघराना द्वारा न्यूयॉर्क में लॉन्च हुए इस परफ्यूम को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि हमारी सभ्यता के उद्गम स्थल के करीब पवित्र मां गंगा के पास स्थित "भारत की इत्र राजधानी" कन्नौज का यह नया उत्पाद अतुल्य भारत के सार को पकड़ने का हमारा विनम्र प्रयास है. जिघराना की मूल कंपनी का 1911 से इत्र बनाने का पारिवारिक इतिहास रहा है. जिघाराना का नया इत्र 'विकास खन्ना' लौंग, इलायची, जायफल, चंदन, चमेली और गुलाब जैसे तत्वों का एक अनूठा मिश्रण है.
अन्य खबरें
PM मोदी का सपा पर हमला, कहा- चुनाव में नया साथी लाते हैं और फिर धक्का...
घोर परिवारवादियों को सपने दिखने बंद हो गए हैं, यूपी में योगी की होगी वापसी: PM
कानपुर: बीमा कंपनी के अकाउंटेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई बड़ी वजह
कानपुर में फिर इलेक्ट्रिक बस का कहर, 6 लोगों को रौंदा