Kanpur Metro: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर PM मोदी कानपुर के लोगों दे सकते हैं मेट्रो की सौगात

Haimendra Singh, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 11:47 AM IST
  • 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो के फर्स्ट फेज का उद्घाटन कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच तैयार इस नौ किमी लंबे मेट्रो रुट का कार्य पूरा हो चुका है.
कानपुर के लोग जल्द कर सकेंगे मेट्रो में सफर.( सांकेतिक फोटो )

कानपुर (एजेंंसी). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कानपुर के लोगों को मेट्रो की सौगात दे सकते है. कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के बाद शहर से ट्रैफिक कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि दो साल के रिकार्ड समय में कानपुर मेट्रो के पहले चरण आईआईटी से मोतीझील के बीच तैयार नौ किमी लंबा मेट्रो रेल रूट बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस नवंबर को रूट पर ट्रायल रन को हरी झंडी दिखायी थी.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मेट्रो रेल प्रशासन पहले कोरिडोर के इस ट्रैक पर यात्रियों के लिये मेट्रो रेल सेवा शुरू करने के लिये तैयार है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होने की संभावना है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. उन्होने बताया कि कानपुर में मेट्रो रेल के दोनो कोरिडोर की अनुमानित लागत 11076.48 करोड़ रुपए है जिसे 2024 तक पूरा होने की संभावना है.

UP चुनाव में प्रियंका गांधी को जीरो सीट, कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगाः अखिलेश यादव

यूपी के चौथे शहर में मिलेगी मेट्रो की सुविधा

कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के बाद कानपुर मेट्रो सेवा प्रदान करने वाला 4 चौथा जिला बन जाएगा. इससे पहले लखनऊ, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर यानि नोएडा में मेट्रो रेल सेवाओं का संचालन हो रहा है. वहीं, आगरा में भी मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण तीव्र गति के साथ जारी है. गोरखपुर मेट्रो लाइट परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है और इस पर केन्द्र की मुहर लगनी बाकी है. इसके अलावा मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और झांसी के लिये भी डीपीआर तैयार की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें