IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, मेट्रो से करेंगे सफर!
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. साथ ही प्रधानमंत्री आईआईटी से रावतपुर तक मेट्रो से सफर कर सकते हैं. पुलिस और प्रशासन ने प्रधानमंत्री के इस दौरे के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी है.

कानपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर दौरे के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रधानमंत्री 28 दिसंबर को तकरीबन तीन घंटे कानपुर में रहेंगे. पुलिस और प्रशासन ने इस बाबत तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आईआईटी से रावतपुर तक मेट्रो में सफर करेंगे. 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद निराला नगर रेलवे मैदान में लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह मेट्रो का सफर करके उसका उद्घाटन भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के आने को लेकर सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरूण, डीएम विशाखा जी और एडीएम सिटी अतुल कुमार निराला नगर रेलवे मैदान पहुंचे. वहां से निकलकर सभी अफसर आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचे. जहां अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया.
Omicron Variant: ओमिक्रॉन से फैले देशों से 115 लोग कानपुर आपस आए, मचा हड़कंप
इस दौरान जिलाधिकारी ने पीएम के आईआईटी से रावतपुर तक सफर को लेकर तैयारियां समझीं. साथ ही मिलने वाली एनओसी और बचे हुए कामों के बारे में मेट्रो के अफसरों से पूछा. किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत जानकारी देने का आदेश दिया. निराला नगर रेलवे मैदान में होने वाली जनसभा को लेकर हर विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. सभी को युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. इसके अलावा हजारों लोगों को बैठाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. हर बिंदु पर सभी विभागों के अफसरों के बीच मंथन किया गया. बताते चलें कि 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद निराला नगर रेलवे मैदान में लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह मेट्रो का सफर करके उसका उद्घाटन भी कर सकते हैं.
अन्य खबरें
IIT कानपुर के छात्रों की बल्ले-बल्ले, कैंपस प्लेसमेंट में 49 को मिला करोड़ों का ऑफर
IIT कानपुर प्लेसमेंट शुरू, अभी तक आए रिकॉर्ड 940 ऑफर, 773 हुए स्वीकार
गंगा स्वच्छता अभियान को लगेंगे पंख, IIT कानपुर का रोबोट करेगा पानी की जांच