घरों पर कब्जा कर पुलिस ने बनाई चौकी, बेघर मकान मालिक किराए पर रहने को मजबूर
- पुलिस ने ही एलआईजी मकान में कब्जा कर रखा है. और पीड़ितों के कहने पर नही खाली करती है. केडीए के गंगापुर मछरिया कॉलोनी में 12 साल से पुलिस ने इस कॉलोनी में तीन घर कब जा कर लिया

कानपुर: यूपी के कानपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां पुलिस ने ही एलआईजी मकान में कब्जा कर रखा है. और पीड़ितों के कहने पर नही खाली करती है.केडीए के गंगापुर मछरिया कॉलोनी में 12 साल से पुलिस ने इस कॉलोनी में तीन घर कब जा कर लिया इनमें न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी चल रही है, जिसमें चौकी, आवास, बैरक बन गया है. घरों के मालिक जब केडीए से कब्जा मांगने जाते हैं.
तो कानपुर विकास प्राधिकरण पुलिस को एक पत्र लिख देता है चौकी पुलिस के पास जाएं तो मुस्कुरा कर देती है. अपने घर के पास में बैठक रहे तीन मकान मालिकों का सवाल है जो सरकार बदमाशों के घर जमींदोज करने की हिम्मत रखती है उसके राज्य में भी हमें अपना घर नहीं मिल रहा है, हमारे घरों पर पुलिस कब्जा करके बैठी है. हमने गाढ़ी कमाई से लाखों रुपए का यह घर खरीदा था और अब हम ही घर भटकने के लिए घूम रहे हैं.
अजीत सिंह हत्याकांड: पूर्व MP धनंजय सिंह को रिमांड पर लेगी यूपी पुलिस, बयान लेने जेल जाएगी टीम
पिता चल बसे अब पीड़ित उत्तरेश भटक रहे हैं
इसी कॉलोनी का 765 नंबर मकान 22 जून 1990 को रामस्वरूप सिंह को आवंटित हुआ था. वह मकान के किश्ते भरते रहे किदवई नगर में किराए के मकान में रहते थे. बाद में मकान मालिक ने सभी किरायेदारों से घर खाली कराया तो उन्हें भी मकान छोड़ना पड़ा. ज्यादा किराया देने की स्थिति नहीं थे. तो परिवार फतेहपुर के गांव आलियाबाद रानी बुजुर्ग चला गया. वही रामस्वरूप चल बसे आवंटित एलआईजी भवन उनके बेटे उत्तरेश कुमार के नाम हो गया.
UP पुलिस भर्ती 2021: सब-इंस्पेक्टर के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
उत्तरेश एटा में एक कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है. उन्होंने किसी तरह रकम जुटाई 3 जुलाई 2019 को एलआईजी 765 की रजिस्ट्री का फ्री होल्ड करा लिया. उन्हें भी केडीए से कब्जा नहीं मिला. क्योंकि उनका घर भी पुलिस चौकी के कब्जे में है. कि डीएम को कहा तो अधिशासी अभियंता मनोज उपाध्याय का जवाब मिला कि घर पर पुलिस चौकी है, उसे हटाने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा गया था. अब रिमाइंडर भेज रहा हूं. उत्तरेश कहते हैं, मैं पुलिस से कैसे खाली कराऊं गुहार लगाता हूं और बैरंग लौट जाता हूं.
अन्य खबरें
पंचायत चुनाव में जीत के लिए मायावती ने कानपुर मंडल BSP में किए बड़े फेरबदल
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आया उछाल, मंडी भाव
कानपुर: पुलिस टीम की सक्रियता ने गंगा बैराज में कूदने से पहले युवक को बचाया
महिला दिवस के मौके पर कानपुर में बना देश का पहला रोडवेज महिला ड्राइविंग सेंटर