कानपुर: रोड पर बर्थडे मनाने के दौरान राहगीर को पीटा, 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Smart News Team, Last updated: Mon, 17th May 2021, 10:59 AM IST
  • पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है. किदवई नगर एन-ब्लॉक बस्ती निवासी समीर अहमद ने बताया कि शनिवार देर शाम ओ-ब्लाक स्थित अपने दोस्त के घर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि कानपुर विकास प्राधिकरण के फ्लैट के पास रोड पर कुछ लोग बर्थडे पार्टी मना रहे थे. बर्थडे पार्टी मना रहे सभी युवक नशे की हालत में थे. इस दौरान युवकों ने उनकी पिटाई कर दी.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 35 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर- लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर सार्वजनिक रूप से जन्मदिन मना रहे युवकों द्वारा राहगीरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. युवकों की तादाद तकरीबन 35 बताई जा रही है. घटना कानपुर के कानपुर के जूही थाना क्षेत्र का है. आरोपी युवकों ने बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी पथराव किया.

फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है. किदवई नगर एन-ब्लॉक बस्ती निवासी समीर अहमद ने बताया कि शनिवार देर शाम ओ-ब्लाक स्थित अपने दोस्त के घर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि कानपुर विकास प्राधिकरण के फ्लैट के पास रोड पर कुछ लोग बर्थडे पार्टी मना रहे थे. बर्थडे पार्टी मना रहे सभी युवक नशे की हालत में थे.

IIT कानपुर का दावा- नदी में बहाए शवों का धुल सकता है कोरोना लेकिन नहीं होगा नष्ट

समीर ने बताया कि इस दौरान युवकों ने उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला. जब आसपास के लोग शोर सुनकर दौड़े तो हमलावरों ने उनलोगों पर भी पथराव किया. इसके बाद हमलावर भाग निकले. समीर की मां नसरीम बानो ने वसीम गोसी, गुड्डू करिया, दीपक, अमित, दीपक, बोनू प्रजापति, नसीम, साबू, बिट्टू , सचिन, अरुण समेत 24 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी संतोष आर्य ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानमाल की धमकी और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

कानपुर में मिले नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकिन उनपर लेबल असली

बेवजह स्टेरॉयड लेना बना कोरोना मरीजों के लिए मुसीबत, डायबिटीज में बेहद खतरनाक

कानपुर में ब्लैक फंगस जैसे लक्षण के बाद हैलट अस्पताल में एक युवक भर्ती

सपा नेताओं ने लगाई इजरायल-फिलीस्तीन लड़ाई से जुड़ी होर्डिंग, लोगों के विरोध पर हटी

कानपुर सर्राफा बाजार में सोने की चाल हुई तेज चांदी रही स्थिर, आज का मंडी भाव

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें