कानपुर: पुलिस टीम की सक्रियता ने गंगा बैराज में कूदने से पहले युवक को बचाया

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 7:21 PM IST
  • एक शख्श ने डॉयल 112 पर फोन कर कहा कि मैं मरने जा रहा हूं. इस फोन के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई. जिसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले शख्श का लोकेशन खोजा. पुलिस टीम लोकेशन पर पहुंच गंगा बैराज में कूदने जा रहे युवक को बचा लिया.
पुलिस टीम ने गंगा बैराज में कूदने जा रहे युवक को बचा लिया. (प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर- पुलिस की सक्रियता से एक शख्श की जान बचा ली गई. मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्श ने डॉयल 112 पर फोन कर कहा कि मैं मरने जा रहा हूं. इस फोन के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई. जिसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले शख्श का लोकेशन खोजा. पुलिस टीम लोकेशन पर पहुंच गंगा बैराज में कूदने जा रहे युवक को बचा लिया.

इसके बाद पुलिस ने जब युवक से खुदकुशी का कारण पूछा तो पुलिसकर्मी सन्न रह गए. फिलहाल उसे पुलिस अफसरों ने समझाकर घर पर छुड़वाने की बात कही है. बताया जा रहा है कि कल्याणुपर आवास विकास के केशवपुरम में रहने वाले अजीत कुमार ने सोमवार की सुबह डायल 112 पर फोन करके बताया कि वह मरने जा रहा है. फोन करने के बाद उन्होंने अपना फोन ऑफ कर लिया. पुलिस की पीआरवी ने उसकी लोकेशन गंगा बैराज पर ट्रेस की. गंगा बैराज पर तैनात पुलिस रिस्पांस व्हीकल को तत्काल इस मामले से रूबरू करवाया.

महिला दिवस के मौके पर कानपुर में बना देश का पहला रोडवेज महिला ड्राइविंग सेंटर

लोकेशन ट्रेस करने के बाद जब पुलिस बैराज पहुंची तो मोटरसाइकिल खड़ी करके जाते एक युवक के हावभाव संदिग्ध लगे. जब पुलिस उस तक पहुंचने के लिए आगे बढ़ी तो युवक बैराज से गंगा नदी में कूदने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उसे तत्काल पकड़कर जान बचा ली. पुलिस उसे पकड़कर नवाबगंज थाने ले गई और खुदकुशी के प्रयास का कारण पूछा. उसका जवाब सुनकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि युवक ने खुद को अपनी पत्नी से पीड़ित बताया है. उसका आरोप है कि पत्नी उससे बेवजह झगड़ा करती है और कलह से त्रस्त होकर उसने खुदुकशी करने की सोच ली थी. एसपी पश्चिम के मुताबिक युवक को समझाया जा रहा है. साथ ही उसकी जान बचाने के लिए तत्काल सक्रियता दिखाने वाली पीआरवी टीम को सम्मानित किया जाएगा.

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में हुड़दंग मचा रहे MBBS के चार छात्र निलंबित

कानपुर सर्राफा बाजार में सोने की चाल हुई तेज चांदी रही स्थिर, आज का मंडी भाव

बिकरू कांड में प्रयोग की गई विकास दुबे की सेमी ऑटोमैटिक राइफल को STF ने एमपी से किया बरामद

विवाहिता को दहेज के लिए पीटकर घर से निकाला, महिला ने CM योगी से मांगी इच्छामृत्यु

कानपुर में बीए की स्टूडेंट के रेप आरोपी की जेल में मौत, पुलिस को पिटाई की आशंका

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें