IND Vs NZ Kanpur Test Match: खिलाड़ियों से 10 मीटर दूर रहेगी पुलिस, BCCI सुरक्षाकर्मी होंगे नजदीक

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Sat, 13th Nov 2021, 9:41 AM IST
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान पुलिस वाले क्रिकेट खिलाड़ियों के नजदीक नहीं होंगे. खिलाड़ियों को कोविड 19 संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. पुलिस वाले और क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच कम से कम दस मीटर का फासला जरूर होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान पुलिस वाले क्रिकेट खिलाड़ियों के नजदीक नहीं होंगे, फाइल फोटो

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान पुलिस वाले क्रिकेट खिलाड़ियों के नजदीक नहीं होंगे. खिलाड़ियों को कोविड 19  संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. पुलिस वाले और क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच कम से कम दस मीटर का फासला जरूर होगा. मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों के नजदीक बीसीसीआई के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 

 

एडिशनल सीपी ने पुलिस वालों के साथ बैठक की

गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था ने पुलिस अफसरों के साथ अहम बैठक की है. वहीं कविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने को कहा गया है. अपना निर्देश देते हुए एडिशनल सीपी ने कहां की मैच और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस तीन चक्रों में तैनात होगी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सुरक्षा इंतजाम को सख्ती से संभालेंगे लेकिन खिलाड़ियों के नजदीक नहीं जाएंगे. पुलिस वाले और खिलाड़ियों के बीच कम से कम 10 मीटर का फासला जरूर होगा. जबकि बीसीसीआई के सुरक्षाकर्मी खिलाड़ियों के नजदीकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.

कोटक महिन्द्रा बैंक का कारनामा: समय से पहले लोन चुकाने की सजा 59 लाख का जुर्माना!

बीसीसीआई के सुरक्षाकर्मी नजदीकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे

मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ पुलिसवाले तैनात किए जाएंगे. यह पुलिस वाले होटल से क्रिकेट ग्राउंड के बीच तैनात रहेंगे. हालांकि पुलिस वाले और खिलाड़ियों के बीच कम से कम 10 मीटर का फासला जरूर होगा. खिलाड़ियों के भीतरी हिस्से का जिम्मा बीसीसीआई के खुद के सुरक्षाकर्मी संभालेंगे. यह फैसला बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है.

पेट्रोल डीजल 13 नवंबर रेट: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज में तेल के दाम स्थिर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें