अलर्टः मुंबई जाने वाली 14 ट्रेनें हुई रद्द और 16 के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 12:42 PM IST
कानपुर झांसी के बीच चौरा, पुखरायां और मलासा के बीच इंटरलॉकिंग का काम 30 सितंबर तक चलेगा. इंटरलॉकिंग के कारण मुंबई का रूट प्रभावित हुआ है. अलग-अलग तिथियों को मुंबई जाने वाली 14 ट्रेनों को रद्द और 16 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.   
मुंबई जाने वाली 14 ट्रेनें हुई रद्द 16 के बदले रूट( प्रतीकात्मक फोटो)

कानपुर. कानपुर और झांसी रेलमार्ग के बीच पड़ने वाले कई स्टेशनों के बीच इंटरलॉकिंग का काम जारी है. कानपुर और झांसी के बीच पुखरायां और मलासा के पास इंटरलॉकिंग है. इस इंटरलॉकिंग के कारण मुंबई का रूट प्रभावित हुआ है. रेलवे ने अलग-अलग तिथियों को मुंबई जाने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं 16 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि जिनको बदले हुए रूट से नहीं जाना है वो अपना रिफंड वापस ले सकते हैं.

गौरतलब है किकानपुर झांसी के बीच चौरा, पुखरायां और मलासा के बीच इंटरलॉकिंग का काम 30 सितंबर तक चलेगा. मिली जानकारी के अनुसार इन रूटों पर दोहरीकरण का काम चल रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार 28 सितंबर को मुख्य संरक्षा आयुक्त  मुहम्मद लतीफ चौरा, पुखरायां और मालासा स्टेशनों के बीच बिछाए गए दोहरी लाइन के गुणवत्ता को परखेंगे और इंटरलॉकिन के कार्य का निरीक्षण करेंगे.

दहेज के लिए दिव्यांग महिला को पीटा, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

इस दिन रद्द रहेगी ट्रेनें

19 सितंबर: ट्रेन नंबर 01073 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 02143 एलटीटी सुल्तानपुर एक्सप्रेस.

21 सितंबर: ट्रेन नंबर 01074 प्रतापगढ़ एलटीटी एक्सप्रेस , ट्रेन नंबर 01073 एलटीटी प्रतापढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 02597  गोरखपुर सीएसएमटी.

22 सितंबर: ट्रेन नंबर 01074 प्रतापगढ़ एलटीटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 02598 सीएसटी गोरखपुर एक्सप्रेस.

24 सितंबर:  ट्रेन नंबर 02575 गोरखपुर हैदराबाद एक्सप्रेस.

25 सितंबर: ट्रेन नंबर 02122 लखनऊ एलटीटी एक्सप्रेस.

26 सितंबर: ट्रेन नंबर 01073 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 02143 एलटीटी सुल्तानपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 02121 एलटीटी लखनऊ, ट्रेन संख्या 02576 हैदराबाद गोरखपुर एक्सप्रेस.

28 सितंबर: ट्रेन नंबर 01803/01804 झांसी लखनऊ इंटरसिटी, ट्रेन नंबर 02597 गोरखपुर सीएसएमटी, ट्रेन नंबर 02144 सुल्तानपुर एलटीटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 01074 प्रतापगढ़ एलटीटी एक्सप्रेस.

29 सितंबर: ट्रेन नंबर 02598 सीएसएमटी गोरखपुर.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें