कानपुर: BJP पार्षद रमेश बाजपेई का निधन, किडनी और डायबिटीज की थी बीमारी

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Apr 2021, 9:25 PM IST
  • कानपुर के रायपुरवा भाजपा पार्षद रमेश बाजपेई का शुक्रवार की शाम निधन हो गया. किडनी और डायबिटीज की बीमारी से एक साल से परेशान थे.
रमेश बाजपेई का 52 साल की उम्र में निधन(फाइल फोटो)

कानपुर. कानपुर के वार्ड नंबर 32 रायपुरवा के पार्षद रमेश बाजपई का शुक्रवार को निधन हो गया. 52 साल के रमेश बाजपई उर्फ बब्लू पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे. उन्हें किडनी और शुगर की बीमारी थी. पार्षद रमेश बाजपई के परिवार में उनकी पत्नी शारदा और दो बच्चे हैं. 

रायपुरवा के पार्षद रमेश के पिता उद्योग निदेशक के पद से रिटायर हैं और उनकी उम्र लगभग 90 साल है. रमेश बाजपई दो बार पार्षद बन चुके थे. रमेश के परिवार के लोगो ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को भैरों घाट पर दोपहर तीन बजे किया जाएगा. 

UP में रविवार को लॉकडाउन, CM योगी ने सभी मंडलायुक्त, DM को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

पार्षद रमेश के निधन पर महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी और विधायक सुरेंद्र मैथानी ने दुख जताया है. विधायक सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि रमेश बाजपई उर्फ बबलू लगभग 22 सालों से भाजपा में थे. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक साल में तीन पार्षदों की मौत हो गई है. विजय यादव और अश्विनी चड्ढा का राजेश से पहले निधन हुआ था. 

चुनाव में बढ़ी जय श्रीराम लिखे मास्क की मांग, जानें किन राज्यों में ज्यादा इसकी डिमांड 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें