जेल में दुष्कर्म के आरोपी ने की आत्महत्या,परिजनों ने संदिग्ध मौत बता किया हंगामा
- कानपुर जिला जेल में दुष्कर्म के आरोपी ने कार्यालय के पास ही एक जंगले में फंदा लगाकर फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली.परिजनों ने आरोपी की मौत को संदिग्ध बताते हुए अस्पताल में खूब हंगामा किया.
_1607272796438_1607272806954_1615707192941.jpg)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला जेल में दुष्कर्म के आरोपी ने जेल के कार्यालय के पास ही एक जंगले में फंदा लगाकर फांसी लगा ली. उसको फंदे से लटका देख दूसरे बंदियों और जेल कर्मियों ने उसे नीचे उतारा. गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. आरोपी की मौत की जानकारी मिलते ही उसके घर पर कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोपी की मौत को संदिग्ध बताते हुए अस्पताल में खूब हंगामा किया.
मृतक बंदी की पहचान बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव में रहने वाले 27 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है. आशीष डेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपित था. आशीष को 3 दिसंबर 2020 को दुष्कर्म के आरोप में बीस साल की सजा हुई थी. रविवार को अचानक उसने जेल कार्यालय के पास लगे जंगले से लटककर फांसी लगा ली. आशीष को फंदे पर लटका देख सभी बंदियों और जेल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई.
कानपुर : बंद पड़े मकानों की रैकी कर चोरी करने वाले गैंग के छह सदस्य अरेस्ट
आरोपी बंदी को फौरन ही फंदे से उतारकर जेल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिला अस्पताल ले जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. मनोज निगम ने उसको मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर दिया. जेल से आरोपी की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे.
कानपुर में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का दो दिवसीय अधिवेशन 14 मार्च से
बेटे की मौत से उसकी मां ममता बदहवास हो गई तो वहीं बहन भाइयों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन आरोपी की मौत को संदिग्ध बताकर हंगामा करने लगे. जेलर कुश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्ध दोष बंदी की जेल में फांसी लगाने से मौत हो गई है. जेल अफसरों व मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने व छानबीन के बाद कार्रवाई होगी.
अन्य खबरें
FIR होने पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- यह केस भाजपा की हताशा का प्रतीक है
Up Panchayat Election: गांव-गांव चौपाल कर रही है बीजेपी, जानिए क्या है खास
जन ओषधि केंद्रों पर दवा की बिक्री में गिरावट, OPD खुलने के बाद भी नहीं कोई सुधार