कानपुर: रेप पीड़िता के परिजनों को लगातार मिलती रही धमकियां, लापरवाह बना रहा सिस्टम!
- कानपुर में नाबालिग से रेप के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने 29 दिसंबर को आईजी से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुकदमा वापस लेने के लिए लेखपाल और उसके सहयोगी लगातार धमकी देते रहे. आईजी के आदेश के बावजूद थानेदार ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार नहीं किया.

कानपुर. पिछले दिनों ककवन क्षेत्र में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया था. रेप के बाद गर्भवती जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने 29 दिसंबर को आईजी से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित परिवार का आरोप था कि मुकदमा वापस लेने के लिए लेखपाल और उसके सहयोगी लगातार धमकी दे रहे थे. बताया जा रहा है कि आईजी ने थानेदार से फोन पर बात करके लेखपाल की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. लेकिन बावजूद इसके थानेदार ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार नहीं किया.
इस पूरे मामले में पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी लेखपाल लगातार समझौते का दबाव बना रहा था. वहीं लेखपाल की ओर से प्रधान पति समेत कई लोग पैरवी करने के साथ ही धमका रहे थे. पीड़िता के पिता का आरोप है कि इस बात को लेकर किशोरी को गहरा सदमा लगा था. इसके बाद उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और हैलट अस्च्चा-बच्चा में प्री-म्च्योर बच्चा हुआ. इसके कुछ देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया.
तलाकशुदा पत्नी का दावा- पति की दूसरी बीवी बांग्लादेशी, इंटेलीजेंस और LIU के उड़े होश
आईजी प्रशांत कुमार और एडीजी भानु भास्कर पर आरोप है कि रेप पीड़िता की मौत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि इस दौरान कागजी खेल चलता रहा, लेकिन मुक्कमल कार्रवाई नहीं हुई. वहीं थानेदार और सीओ ने मामले में लापरवाही बरती. इस बीच लेखपाल खुलेआम घूमता रहा और पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. बताते चलें कि ककवन क्षेत्र में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया था. रेप के बाद गर्भवती जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने 29 दिसंबर को आईजी से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.
अन्य खबरें
कानपुर पुलिस का कारनामा, रेप आरोपी लेखपाल को बताया फरार, जबकि महिनों से था ऑन ड्यूटी
पंजाब में अपहरण के बाद हत्या कर बिहार भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार, कानपुर पुलिस ने दबोचा
कानपुर पुलिस लाइन में बरामदा गिरने से सिपाही की मौत के बाद चार जर्जर बैरकें खाली
कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा, पैर में लगी गोली