यूपी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Aug 2021, 3:14 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 797 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त है.
UP कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कानपुर. उत्तर प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती नर्सिंग का डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं के लिए निकाली गई है. यूपी में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 797 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2021 है. आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ पर जा सकते है.

यूपी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी सीएचओ के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास नर्सिंग में बीएससी की डिग्री या जीएनएम का डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल में अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा अधिकतम 35 वर्ष है. जिन अभ्यर्थियों की उम्र 35 वर्ष से अधिक है वे इन पदों के लिए अपना आवेदन नहीं कर सकते है.

यूपी सेवायोजन पोर्टल से 443 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन, फुल डिटेल्स

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन उत्तर प्रदेश एनएचएम परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा. अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं की तारीख एनएचएम ने अभी घोषित नहीं की है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें