तेज आवाज के साथ रोडवेज बस की इंजन फेल, यात्रियों को किया गया दूसरी बस में शिफ्ट
- लखनऊ से कानपुर आ रही माती डिपो की बस में गांधीग्राम गेट के के पास तेज आवाज निकालने लगी. इसके कुछ देर बाद ही बस अचानक से बंद हो गई. ड्राइवर ने काफी देर तक बस को स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन बस ठीक नहीं हो पाई. जिसके बाद यात्रियों को दूसरे बस में शिफ्ट करा के भेजा गया.

कानपुर. लखनऊ से कानपुर आ रही माती डिपो की बस में सोमवार को गांधीग्राम गेट के के पास तेज आवाज आने लगी. बस ड्राइवर को अभी कुछ समझ नहीं आया था कि बस अचानक कृष्णानगर जीटी रोड के गेट के सामने खड़ी हो गई. जिसके बाद ड्राइवर ने काफी देर तक बस को स्टार्ट करने की कोशिश करता रहा. लेकिन जब बस स्टार्ट नहीं हो पाई तो तो इसकी सूचना बस डिपो को दी गई. लेकिन इसके बाद भी बस ठीक नहीं किया जा सका. इसके बाद कंडक्टर ने बस में बैठे यात्रियों को दूसरे बस में शिफ्ट करना शुरू कर दिया. यात्रियों को दूसरे बस में शिफ्ट करने में लगभग 1 घंटे लग गए. जिससे कई नाराज यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया.
सोमवार को लगभग पौने दस बजे माती डिपो की बस नंबर यूपी-65एटी-8669 लखनऊ से कानपुर के लिए रवाना हुई थी. जिसके बाद दोपहर 11:45 बजे जब बस जीटी रोड पर जीवन गार्डेन, गांधीग्राम से कृष्णानगर की ओर बढ़ी तो अचानक बस के इंजन से तेज आवाज निकालने लगी. ड्राइवर कुछ समझ पाता कि अचानक से बस की इंजन पूरी तरह से बंद हो गई. बनास इस तरीके से बंद हुई कि ड्राइवर बस को सड़क के किनारे भी नहीं कर पाया. इसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे 27 पैसेंजर को दूसरी बस में बैठाकर झकरकटी के लिए भेजा गया.
घर बैठे जान सकेंगे जमीन की पोजिशन, 150 आवासीय योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन डालेगा KDA
इस दौरान यात्री काफी परेशान दिखे. सभी यात्रियों को अलग अलग जगहों पर उतरना था लेकिन उन्हें उनके हिसाब से बस नहीं मिल रही थी. कई यात्रियों को जरूरी काम के लिए यात्रा कर रहे थे ऐसे यात्री काफी परेशान थे. अपने रूट की बस ना मिलने के बाद गुस्साये कई यात्रियों ने हंगामा भी शुरू कर दिया.
अन्य खबरें
स्वास्थ विभाग के इजाजत के बिना चल रहे अस्पताल ने ली 14 वर्षीय किशोरी की जान
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, बसपा-कांग्रेस ने बहिष्कार किया
UP की कंपनी ने बनाए त्रिशूल और सैपर पंच, नॉन लीथल वेपन दुश्मनों के कर देंगे दांत खट्टे
UP विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज, कांग्रेस और सपा विधायकों का प्रदर्शन