रोटोमैक पेन के निर्माता उद्योगपति विक्रम कोठारी का निधन, 38 देशों में फैला था कारोबार
- पेन बनाने वाली कंपनी रोटोमैक के मालिक बिजनेसमैन विक्रम कोठारी का मंगलवार को निधन हो गया है. 90 के दशक में विक्रम कोठारी को पेन किंग के नाम से भी जाना जाता था. इनका कारोबार 38 देशों में फैला है.

कानपुर. रोटोमैक पेन बनाने वाली कंपनी रोटोमैक समूह के चेयरमैन उद्योगपति विक्रम कोठारी का निधन हो गया है. मंगलवार सुबह उन्होंने अपने तिलक नगर स्थित आवास संतुष्टि में उन्होंने आखिरी सांस ली. विक्रम कोठारी की कंपनी का काम 38 देशों में फैसला हुआ है. मनी लॉन्डरिंग के केस के कारण विक्रम कोठारी करीब एक साल तक जेल में बंद रहे. फिलहाल बिमारी के कारण वह जमानत पर बाहर चल रहे थे. मनी लॉन्डरिंग केस में उनका बेट राहुल कोठारी भी जेल में बंद है.
90 के दशक में विक्रम कोठारी को पेन किंग के नाम से जाना जाता था. उनका पेन का कारोबार 38 देशों में फैला हुआ था. उनके पेनों का प्रचार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रवीना टंडन जैसे फिल्मी कलाकारों ने किया है. विक्रम कोठारी को फारेन करेंसी में हेजिंग ने बर्बाद कर दिया. डालर और पाउंड में जबर्दस्त उतार चढ़ाव के कारण उनकी कंपनी फंसती गई. कंपनी के घाटे को कम करने के लिए उन्होंने बैंकों से लोन लिया लेकिन वह पैसा भी डूब गया.
गुनगुनी धूप में कंपकपाती ठंड! अगले 7 दिनों तक चलेगी शीतलहर, नहीं दिखेगा सूरज
देश छोड़कर भागने की फैली थी अफवाह
विक्रम कोठारी ने डूबती हुई कंपनी को बचाने के लिए बैंकों से लोन लिया था. लोन न चुका पाने के कारण यह अफवाह फैली कि विक्रम कोठारी भारत छोड़कर विदेश भाग रहे हैं. कोठारी ने वीडियो जारी कर सफाई भी दी थी लेकिन 18 फरवरी को सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी और इसके डायरेक्टर्स के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर केस दर्ज किया.
जेल में भी रहे पेन किंग
बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोटोमैक कंपनी के खिलाफ शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि रोटोमैक और विक्रम कोठारी समेत 3 डायरेक्टर्स ने 7 बैंकों के 3695 करोड़ रुपए नहीं चुकाए, इन लोगों ने धोखाधड़ी करके ये लोन हासिल किया था. उधर, एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने भी विक्रम कोठारी के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है. सीबीआई ने कोठारी के कानपुर स्थित घर समेत कुल 3 ठिकानों पर छापा भी मारे. उन्हें और बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया गया. विक्रम कोठारी करीब एक साल अस्पताल और एक साल जेल में रहे. बाद में बीमारी की वजह से उन्हें जमानत दे दी गई.
अन्य खबरें
सपा एमएलसी पम्पी जैन को कन्नौज से कानपुर लाया गया, पूछताछ जारी
इस तकनीक से हो रहा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण, दोगुनी गति से समाप्त होगा कार्य
कानपुर: दरिंगदी की सारी हदें पार! चाचा ने कार में किया नाबालिक संग दुष्कर्म
सपा MLC पुष्पराज जैन को आज कानपुर लेकर आएगी I-T टीम, बढ़ सकती हैं मुश्किलें