कानपुर: कोरोना से अपनों को खोने वाले अनाथ बच्चों का ये खर्च उठाएगा संघ

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Jun 2021, 8:05 PM IST
  • कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों या घर के कमाने वाले की मौत के बाद से जो बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गये हैं. उन्हें कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षा दिलाने का जिम्मा संघ लेगा. ऐसे बच्चों को कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित कर उनसे संपर्क किया जायेगा.
कोरोना से अपनों को खोने वाले अनाथ बच्चों का ये खर्च उठाएगा संघ

कानपुर। कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह से पूरे देश में तबाही मचाई उसके बाद बहुतों ने अपनो को खोया. जहां सरकारें विफल रहीं वहां स्वयंसेवी संगठनों ने आगे आकर स्थिती से निपटने की कोशिश की, तो कई जगह स्वयंसेवी संगठनों ने कई लोगों की जान बचाई. कई कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद उनके घरों में कोई बचा ही नहीं जो बच्चों का ख्याल रख सके. इस तरह के मामलों में कई जगह राज्य सरकारों ने ऐसे अनाथ बच्चों का बीड़ा उठाया तो कई जगह स्वयंसेवी संस्थाओं ने उनका बीड़ा उठाया.

इसी के तर्ज पर RSS ने भी कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को शिक्षा दिलाने का जिम्मा उठाया है, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर कानपुर पूर्व के जिला कार्यवाहक वीरेन्द्र मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों या घर के कमाने वाले की मौत के बाद से जो बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गये हैं. उन्हें कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षा दिलाने का जिम्मा संघ लेगा. ऐसे बच्चों को कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित कर उनसे संपर्क किया जायेगा. इस अभियान में अभी क्षेत्र के चार स्कूलों को चयनित किया गया है. जहां पर बच्चे को निशुल्क शिक्षा समेत पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी.

कानपुर पुलिस कमिश्नर का नया प्लान, हाइवे पर कैमरों से होगी निगरानी

संघ के इस कदम को लोगों ने काफी सराहा है. संघ के इस कदम से अनाथ बच्चों में उम्मीद जागी है कि कोई है जो उनकी खबर ले रहा है. संघ इस कदम से अनाथ बच्चों के 1 से लेकर 12वीं तक मुफ्त शिक्षा का प्रबंध करेगी, जिससे गरीब बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा और इससे अनाथ बच्चों के सपनों को पंख लगेंगे.

एक्शन में कानपुर पुलिस, ट्रैवल एजेंसियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान जारी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें