बार चुनाव में हंगामा! प्रत्याशियों का गुस्सा सीसीटीवी पर फूटा, कैमरे तोड़े

Smart News Team, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 12:11 PM IST
  • बार एसोसिएशन चुनाव शुरू होने से पहले ही शुक्रवार को हंगामा हो गया. प्रत्याशियों ने चुनाव में मनमानी व पक्षपात करने का आरोप लगाकर बूथों पर ही जमकर नारेबाजी की इसके बाद बूथों गुस्साएं प्रत्याशियों ने बूथों पर लगाए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिए.
बार चुनाव में हंगामा! प्रत्याशियों का गुस्सा सीसीटीवी पर फूटा, कैमरे तोड़े

कानपुर. कानपुर. बार एसोसिएशन चुनाव शुरू होने से पहले ही शुक्रवार को हंगामा हो गया. प्रत्याशियों ने चुनाव में मनमानी व पक्षपात करने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद प्रत्याशियों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखने को मिला. नाराज प्रत्याशी बूथों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे तोड़ को दिए गए. यह घटना कानपुर के शताब्दी गेट के सामने टेंट लगाने पर बवाल हुआ.

बता दें कि मतदान सुबह नौ बजे शुरू होने वाला था लेकिन सुबह 11 बजे तक भी मतदान शुरू नहीं हो सका. बता दें कि, प्रत्याशियों ने बिना कैमरे के मतदान शुरू कराने का विरोध किया. एल्डर्स कमेटी ने पुलिस के साथ मिलकर प्रवेश द्वार के सामने लगवाए गए टेंट को हटवाया.

अखिलेश ने छुए चाचा के पांव, भावुक होकर शिवपाल ने लगाया गले और कही ये बात

एल्डर्स कमेटी के सदस्य शंकर दत्त त्रिपाठी ने बताया कि सुबह जब मतदान शुरू करने के वक्त कई कैमरे टूटे मिले है. टेंट को हटवाया गया है. अब 12 बजे तक मतदान शुरू होने की उम्मीद है.

16 बूथों में 5733 अधिवक्ताओं को देना वोट

बार एसोसिएशन के चुनाव में 16 बूथों में 5733 अधिवक्ताओं को वाट डालना था. सबसे पहले आरओ व एआरओ के साथ प्रत्याशियों को वोट डालना था. वह मतदान नहीं कर सके है. बार चुनाव में 83 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें