Russia Ukraine war: कानपुर निवेशकों के 8 दिन में डूबे 16 हजार करोड़ रुपये
- यूक्रेन के न्यूक्लियर परमाणु पावर प्लांट पर हुए हमले ने पूरी दुनिया की चिंता को बढ़ा दिया है. वहीं, इस खबर ने स्टॉक मार्केट्स को भी हिला दिया है. शुक्रवार को निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए, जिसमें 5000 करोड़ रुपये कानपुर के भी हैं.

कानपुर: यूक्रेन के न्यूक्लियर परमाणु पावर प्लांट पर हुए हमले ने पूरी दुनिया की चिंता को बढ़ा दिया है. वहीं, इस खबर ने स्टॉक मार्केट्स को भी हिला दिया है. शुक्रवार को निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए, जिसमें 5000 करोड़ रुपये कानपुर के भी हैं. इसकी वजह से जिले के निवेशकों ने 16 हजार करो़ड़ रुपये गंवाए हैं.
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट आलोक गोयल का कहना है कि यूक्रेन पर रूस के हमले ने स्टॉक मार्केट्स को डरा दिया है. रूस ने 24 फरवरी की सुबह यूक्रेन पर हमला कर दिया था. 26 फरवरी से अब तक सेंसेक्स करीब 3000 अंक लुढ़क गया है.
इसके साथ ही स्टॉक मार्केट सलाहकार पंकज मिश्रा ने बताया कि नए निवेशकों के लिए ये दौर किसी खराब सपने से कम नहीं है. कोरोना में ज्यादातर ने अनुभव न होने की वजह से कमाई गंवा दी है. पिछले डेढ़ साल में 34 हजार नए निवेशक जुड़े. इस अवधि में 3500 करोड़ कमाए. बाजार गिरा तो 3100 करोड़ निकल गए.
कानपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन ? वायरल हो रही वीडियो भयानक है
एक्सपर्ट्स ने बताया कि यूक्रेन संकट खत्म होने की फिलहाल उम्मीद नहीं दिख रही है, जिसके कारण बाजार पर दबाव जारी रहेगा. रूस के राष्ट्रपति के तेवर भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन हालातों को देखते हुए निवेशकों को सावधानी से निवेश करने की जरूरत है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि निवेश पोर्टफोलियो में एक जगह ही पैसा लगाना समझदारी नहीं है. इसलिए निवेश के अलग-अलग ऑप्शंस को देखें.
अन्य खबरें
कानपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन ? वायरल हो रही वीडियो भयानक है
कानपुर मेट्रो: अंडरग्राउंड कार्य ने नहीं पकड़ी रफ्तार तो अफसरों पर होगी कार्रवाई
जमीन पर कब्जे का विरोध किया तो दबंगों ने BJYM पूर्व उपाध्यक्ष को पीट-पीटकर मार डाला
JSVM की रिसर्च में दावा, डायबिटीज के 43.30 फीसदी मरीज जीभ से स्वाद पता लगाने में असमर्थ