रूस-यूक्रेन युद्ध: कानपुर में छाया CNG गैस संकट, आपूर्ति कम होने से कई फिलिंग सेंटर बंद

Swati Gautam, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 5:55 PM IST
  • रूस व यूक्रेन युद्ध के चलते यूपी के कानपुर में रूस से गैस कम सप्लाई की जा रही है. 10 बड़े उद्योगों की पीएनजी की आपूर्ति काफी कम कर दी गई है जिसके कारण शहर में तीन दिन से 12 सीएनजी फिलिंग सेंटर बंद रहे. सोमवार शाम को इन्हें आधी क्षमता के साथ चलाया गया.
File photo

कानपुर. रूस व यूक्रेन युद्ध का असर अब भारत पर भी पड़ने लगा है उत्तर प्रदेश के कानपुर में नेचुरल गैस की सप्लाई चरमरा गई है. गैस की आपूर्ति कम होने के कारण शहर में तीन दिन से 12 सीएनजी फिलिंग सेंटर बंद रहे. जिन्हें सोमवार शाम को आधी क्षमता के साथ चलाया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो 10 बड़े उद्योगों की पीएनजी की आपूर्ति काफी कम कर दी गई है. रोजाना तकरीबन 80 हजार स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस की कम आपूर्ति हो रही है. कयास लगाए जा रहे है कि यह संकट की स्थिति एक हफ्ते तक रहने वाली है.

शहर में हो रही नेचुरल गैस की सप्लाई की कमी के चलते सीयूजीएल ने भी चिंता जताई है. साथ ही सीयूजीएल ने लोगों से उद्योगों से गैस का कम उपयोग करने की अपील भी की है. बता दें कि पहले शहर में 12 सीएनजी के फिलिंग स्टेशन बंद कर दिए अब उद्योगों की पीएनजी आपूर्ति को कम किया जा रहा है, जिससे आपूर्ति बराबर हो सके. पीएनजी आपूर्ति को कमी के बाद शहर के लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है.

UP: साइकिल से महज 3.5 घंटे में लखनऊ से कानपुर पहुंचे विशेष सचिव, दिया ये संदेश

क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रतिदिन करीब 2.5 लाख स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर नेचुरल गैस की खपत फिलिंग स्टेशन, उद्योग और घरों में होती है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते रूस से गैस कम सप्लाई की जा रही है. जिसके कारण केवल 80 हजार स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस की प्रतिदिन कम सप्लाई हो रही है. गैस में कटौती के कारण ही शहर में 12 सीएनजी के फिलिंग स्टेशन जो बंद कर दिए गए थे उन्हें आधी क्षमता में साथ चलाया जा रहा है. सीयूजीएल के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर नवीन सिंह ने बताया कि युद्ध और हजीरा प्लांट गुजरात में दिक्कत की वजह से कम सप्लाई हो रही है. इसलिए फिलहाल कटौती करके सीएनजी और पीएनजी दी जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें