दीपावली के बाद रूसी वैक्सीन का ट्रायल, कानपुर का GSVM कॉलेज पूरा करेगा प्रोसेस

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Nov 2020, 11:42 PM IST
  • ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल के लिए 250 वॉयल कॉलेज पहुंच चुकी हैं. इससे पहले आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर से अनुमति मांगी गई थी जो अब मिल चुकी है. ट्रायल के लिए फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डी से करार किया गया है. जीएसवीएम की एथिक्स कमेटी ने भी हरी झंडी दिखा दी है.
कानपुर के मेडिकल कॉलेज में रूस की स्पूतनिक-वी वैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा.

कानपुर. दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर के मेडिकल कॉलेज में  रूस की स्पूतनिक-वी वैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा. ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल के लिए 250 वॉयल कॉलेज पहुंच चुकी हैं. इससे पहले आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर से अनुमति मांगी गई थी जो अब मिल चुकी है. ट्रायल के लिए फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डी से करार किया गया है. जीएसवीएम की एथिक्स कमेटी ने भी हरी झंडी दिखा दी है.

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के चीफ गाइड वैक्सीन ट्रायल टीम डॉ.सौरभ अग्रवाल जानकारी दी है कि एथिक्स कमेटी ने रूसी वैक्सीन के ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है. इसको करने के लिए अब वालंटियरों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरु किया जा रहा है. ट्रायल  को दीपावसी के बाद से शुरू कर दिया जाएगा. इसी पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य  प्रो.आरबी कमल  ने बताया कि रूसी वैक्सीन के ट्रायल के लिए सारी औपचारिकताएं कर ली गई हैं. कानपुर शहर के लिए यह गौरव के बात है. 

सावधान! दिवाली पर सैनिटाइजर लगाकर ना जलाएं दीये और पटाखे, हो सकती है दुर्घटना

जैसे की बताया जा रहा है कि इस ट्रायल में 18 से 65 साल तक के लोगोम को शामिल किए जाएंगे. जीएसवीएम के डॉक्टर वालंटियरों पर वैक्सीन के प्रभावों पर शोध भी करेंगे जिसमें करीब सात महीने तक लग सकते हैं. वैक्सीन लगवाना है तो मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के दो नंबर भी जारी किए गए हैं, 8090609630 और 8707574418 जिन पर पंजीकरण किया जा सकता है. ट्रायल में देश के 11 अन्य संस्थान भी भाग लेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें