कानपुर में 12वीं तक पढ़ने वालों के पास सैनिक स्कूल में पढ़ने का खास अवसर
- कानपुर मंडल के हर जिले में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. अबतक अकेले कानपुर शहर से ही करीब एक हजार छात्रों के आवेदन आ चुके हैं.

कानपुर. कानपुर में 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले छात्र अब तक अगर किसी सैनिक स्कूल में दाखिला नहीं ले पाते थे तो अब उन्हें ये मौका मिल सकेगा. यूपी सरकार द्वारा घोषित बजट के अनुसार अब हर मंडल में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे.
प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूल के लिए जहां जमीन दी जाएगी वहीं निजी सहभागिता यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत स्कूल बनाने का काम भी पूरा किया जाएगा. इसी संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से भी आदेश जारी किए गए हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ ने राज्य के हर मंडल में सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की थी. कानपुर में कुछ दिनों पहले एक हजार से ज्यादा अभिभावकों ने अपने बच्चों का सैनिक स्कूल में दाखिला कराने के लिए आवेदन किया था.
अखिलेश का BJP की केंद्र और UP सरकार पर निशाना, कहा- खास वर्ग के लिए कर रहीं काम
सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आवेदन किया जाता है. उसी के बाद प्रवेश परीक्षा कराकर एडमिशन मिलता है.कानपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक केके गुप्ता ने कहा कि मंडल के जिस जिले में सैनिक स्कूल के आदेश मिलेंगे वहीं स्कूल की स्थापना की जाएगी.
बिल्डर्स के साथ KDA इंजीनियर्स की सांठगांठ !, जोरों पर अवैध प्लॉटिंग का धंधा
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आया उछाल, मंडी भाव
कानपुर में जीटी रोड पर पिकअप की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी तीन बच्चों की मौत
बिल्डर्स के साथ KDA इंजीनियर्स की सांठगांठ !, जोरों पर अवैध प्लॉटिंग का धंधा
कानपुर में एक और अपहरण कांड, कार मालिक को बुकिंग के बहाने किया किडनैप, केस दर्ज