कानपुर में महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सड़क पर बाइक लिटाकर प्रदर्शन

ABHINAV AZAD, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 5:48 PM IST
  • पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बाइक लिटाकर अपना विरोध जताया. साथ ही इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क पर बाइक लिटाकर अपना विरोध जताया.

कानपुर. साकेत नगर स्थित दीप टॉकीज तिराहे के पास समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बाइक लिटाकर अपना विरोध जताया. साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

शनिवार को समाजवादी युवजन सभा के बैनर तले कार्यकर्ता दीप टॉकीज तिराहे पर इकट्ठा हुए. पोस्टर बैनर लेकर आए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद तिराहे के पास ही धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस महंगाई से राहत नहीं मिली तो आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अर्पित त्रिवेदी, देवेंद्र सिंह, मोहित,संतोष, सुभान, फैजल, तालिब आदि मौजूद रहे.

JEE ADVANCED RESULT 2021: कानपुर का दबदबा, रचित को GEN कैटेग्री में 1484, गौतम को कैटेग्री में 328 रैंक

बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साकेत नगर स्थित दीप टॉकीज तिराहे के पास पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर बाइक लिटाकर अपना विरोध जताया. साथ ही इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इस महंगाई से राहत नहीं मिली तो आंदोलन जारी रहेगा. दरअसल, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समाजवादी युवजन सभा के बैनर तले कार्यकर्ता दीप टॉकीज तिराहे पर इकट्ठा हुए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें