कानपुर में महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सड़क पर बाइक लिटाकर प्रदर्शन
- पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बाइक लिटाकर अपना विरोध जताया. साथ ही इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कानपुर. साकेत नगर स्थित दीप टॉकीज तिराहे के पास समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बाइक लिटाकर अपना विरोध जताया. साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
शनिवार को समाजवादी युवजन सभा के बैनर तले कार्यकर्ता दीप टॉकीज तिराहे पर इकट्ठा हुए. पोस्टर बैनर लेकर आए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद तिराहे के पास ही धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस महंगाई से राहत नहीं मिली तो आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अर्पित त्रिवेदी, देवेंद्र सिंह, मोहित,संतोष, सुभान, फैजल, तालिब आदि मौजूद रहे.
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साकेत नगर स्थित दीप टॉकीज तिराहे के पास पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर बाइक लिटाकर अपना विरोध जताया. साथ ही इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इस महंगाई से राहत नहीं मिली तो आंदोलन जारी रहेगा. दरअसल, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समाजवादी युवजन सभा के बैनर तले कार्यकर्ता दीप टॉकीज तिराहे पर इकट्ठा हुए थे.
अन्य खबरें
कानपुर: अस्पताल के टॉयलेट में जन्मे बच्चे के मामले की 4 सदस्यीय टीम करेगी जांच
कानपुर मेडिकल कॉलेज में खुलेगा शॉपिंग मॉल, एक छत के नीचे मिलेंगी ये सुविधाएं
PPP मॉडल के तहत कानपुर के झकरकटी सहित 23 बस अड्डे होंगे हाईटेक, मिलेंगी ये सुविधाएं
कानपुर-दिल्ली रूट पर मालगाड़ी पलटी, शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद्द, 71 ट्रेनों के रूट डायवर्ट