HBTU में आयोजित किया गया दूसरा दीक्षांत समारोह, छात्रों को मिले मेडल और डिग्री

Smart News Team, Last updated: Fri, 29th Jan 2021, 3:00 PM IST
एचबीटीयू का दूसरा दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की. इसके अलावा प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे. छात्र शुभम कुमार सिंह को कुलाधिपति गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

कानपुर. शुक्रवार को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) का द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एआईसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे शामिल रहे. साथ ही प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया. इस दौरान 35 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए गए जबकि 572 छात्र छात्राओं को डिग्री दी गई.

इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियर के छात्र शुभम कुमार सिंह को कुलाधिपति और कुलपति गोल्ड मैडल प्रदान किया गया. इसके अलावा 13 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल,12 को सिल्वर मैडल पदक और 10 कांस्य पदक प्रदान किया गया.

260 एकड़ में बनेगा कानपुर लेदर पार्क, मिलेंगी 50 हजार नौकरियां

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यूनिवर्सिटी ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करें जो समाज के लिए हितकारी हो. उनका प्रयास बेहतर समाज बनाने के लिए कारगर साबित हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिलाओं में शिक्षा दर बढ़े, उन्हें हर जगह मौका मिले, यह हमें सुनिश्चित करना होगा. साथ ही उन्होंने कोरोना काल में छात्रों को बेहतर शिक्षा के अवसर मुहैया कराने के लिए यूनिवर्सिटी के कार्यों की सराहना भी की.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें