SIT टीम को जांच में IAS इफ्तिखारुद्दीन के मिले 60 से ज्यादा Video, हैरान करने वाले खुलासे

Nawab Ali, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 2:53 PM IST
  • सीनियर आईएएस अफसर मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन के धर्मांतरण को लेकर वायरल हो रहे वीडियो के बाद गठित एसआईटी की टीम ने कई अहम खुलासे किये हैं. जांच में टीम को 60 से ज्यादा वीडियो मिले हैं जिसमें आईएएस तकरीर देते या सुनते नजर आ रहे हैं.
IAS मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन-फाइल फोटो

कानपुर. सीनियर आईएएस अफसर मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन के धर्मांतरण को लेकर वायरल हो रहे वीडियो के बाद गठित एसआईटी की टीम ने कई अहम खुलासे किये हैं. एसआईटी की टीम कुछ दिन पहले ही वायरल वीडियो की जांच के लिए कानपुर आई पहुंची थी. जिसके बाद जांच करते हुए टीम को 60 से ज्यादा वीडियो मिले हैं जिसमें आईएएस तकरीर देते या सुनते नजर आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि सभी वीडियो मंडलायुक्त के पद पर रहते हुए उनके सरकारी आवास पर बनाए गए हैं. 

एसआईटी की अगुवाई कर रहे सीबीसीआईडी के डीजी जीएल मीणा भी कानपुर में मौजूद हैं. एसआईटी के कानपुर पहुंचने के बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. जांच में सामने आया है कि चौबेपुर का रहने वाला मोहम्मद अशरफ आईएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन के संपर्क में रहता था. मंडलायुक्त रहते हुए ही अशरफ उनके सरकारी आवास पर नमाज पढ़ाने जाता था. एसआईटी की टीम अशरफ से भी पूछताछ करने में जुट गई है. अशरफ ही आईएएस के आवास पर आने वाले नए-नए लोगों को इस्लाम का महत्त्व बताता था. 

कानपुर में ट्रिपल मर्डर, घर में फंदे में लटके मिला दंपति और बेटे का शव

इसके आलावा एसआईटी की टीम मंडलायुक्त रहते हुए आईएएस अफसर के आवास पर रहने वाले दो कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. दोनों कर्मचारियों ने बताया है कि आईएएस कलावा और तिलक लगाकर आने वाले लोगों पर भड़क जाया करते थे. कई बार दाड़ी न रखने वालों से भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें