सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली फोटो वायरल, आरोपी अरेस्ट, PAC तैनात
- कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा से फोटो शेयर की गईं. ये फोटो वायरल होने पर मामले का खुलासा हुआ. यूपी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

कानपुर. सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए शरारती तत्व फोटो वायरल करते रहते हैं. इसी तरह का मामला कानपुर के बिल्हौर थाना इलाके के मकनपुर कस्बे से आया है. जहां धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर कर दी गई.
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गया. हालांकि इसके बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही क्षेत्र में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पीएसी तैनात कर दी गई है.
लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद भी देर रात तक आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर होती रही. इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम ने बताया कि रविवार को मकनपुर निवासी मुकुल पाल ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया है. जिसमें रविवार सुबह 5 बजे के करीब उसके बनाए ग्रुप में शेयर हो रही आपत्तिजनक फोटो आई.
कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी समेत 4 ट्रेनें इस दिन लौटेंगी ट्रैक पर, जानें शेड्यूल
इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तस्वीर शेयर करने वाले युवक को मकनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले भी 18 सितंबर को सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल हो चुका है.
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में 07 जून को सोने की चाल तेज चांदी स्थिर, सब्जी भाव
कानपुर: शराबी पतियों से परेशान पत्नियों ने छोड़ा घर, दोनों युवकों ने की आत्महत्या
कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी समेत 4 ट्रेनें इस दिन लौटेंगी ट्रैक पर, जानें शेड्यूल
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जम कर खाए जा रहे अंडे-चिकन, एकदम से बढ़े दाम