सपा एमएलसी पम्पी जैन को कन्नौज से कानपुर लाया गया, पूछताछ जारी

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 4:11 PM IST
  • सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन को सोमवार सुबह आयकर विभाग के अफसर कन्नौज से कानपुर के स्वरूप नगर स्थित रतन प्रेसिडेंसी के पांचवें फ्लोर पर 503 नंबर फ्लैट पर लेकर पहुंचे. बहरहाल, सपा एमएलसी से पूछताछ जारी है.
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन से कानपुर में पूछताछ जारी है.

कानपुर. सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन पर आयकर विभाग का शिकंजा कंसता जा रहा है. दरअसल, सोमवार सुबह आयकर विभाग के अफसर उन्हें कन्नौज से कानपुर के स्वरूप नगर स्थित रतन प्रेसिडेंसी के पांचवें फ्लोर पर 503 नंबर फ्लैट पर लेकर पहुंचे. पम्पी जैन के छोटे भाई अतुल जैन का यह फ्लैट पिछले दिनों छापेमारी के दौरान सील किया गया था. बताया जा रहा है कि आज सील तोड़कर अंदर पूछताछ हो रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को अब तक की जांच में दस करोड़ रुपये की फर्जी खरीद के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही दस करोड़ की बोगस इंट्री के दस्तावेज की बरामदगी हुई है. बहरहाल, इसकी जांच की जा रही है. दरअसल, इससे पहले मिडिल ईस्ट से तकरीबन 40 करोड़ रुपये के निवेश के कागजात पाए गए थे. बड़ी संख्या में सीज कागजातों की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पम्पी जैन और मलिक ग्रुप के कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और हाथरस के 35 परिसरों पर छापेमारी की थी. शनिवार तक कानपुर और लखनऊ सहित 15 परिसरों की जांच पूरी हो गई थी.

कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर बनेगी फिल्म, Raid 2 में अजय देवगन खोलेंगे काली कमाई का पिटारा!

मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई स्थित पम्पी जैन के घर से दो करोड़ रुपये पहले ही मिल गए थे. जबकि मिडिल ईस्ट से लगभग 40 करोड़ के निवेश के प्रमाण मिले थे. दरअसल, इसके आगे की पड़ताल में खुलासा हुआ कि पम्पी जैन ने कोलकाता की बोगस कंपनियों के जरिए दस करोड़ रुपये की इंट्री ली. साथ ही यह भी पाया गया कि कागजों में कुल कारोबार में आधा मुनाफा और आधी बिक्री दिखाई जा रही थी. बताते चलें कि कानपुर स्थित पम्पी जैन के बहनोई के दोनों घर सील हैं, अभी इनकी जांच नहीं की गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें