कानपुर: मोदी सरकार के विरोध में सपा का रावण दहन, बताया किसान विरोधी

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Dec 2020, 6:00 PM IST
  • समाजवादी पार्टी के नेता कंवलजीत सिंह मानू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री महज मन की बातें करते हैं, लेकिन किसानों की मन की बात सुनने के लिए उनके पास वक्त नहीं है.
केंद्र सरकार के विरोध में रावण दहण करते सपा कार्यकर्ता.

कानपुर- केंद्र सरकार के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रावण दहन किया. जिसका नेतृत्व महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने किया. इस दौरान उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण कालाबारी में बढ़ी है.

उन्होंने आगे कहा कि यह कृषि कानून अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने के मकसद से लाया गया है. उन्हें इसे काला कानून बताते हुए तुगलगी फरमान बाताया. उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि किसान अपने हक के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है. लेकिन सरकार किसानों को सुनने के लिए तैयार नहीं है.

बिना जांच के डाक विभाग ने छाप दिए मुन्ना बजरंगी व छोटा राजन के डाक टिकट

समाजवादी पार्टी के नेता कंवलजीत सिंह मानू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री महज मन की बातें करते हैं, लेकिन किसानों की मन की बात सुनने के लिए उनके पास वक्त नहीं है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के अलावा कंवलजीत सिंह मानू, एहसान सोलंकी, सिंपल सिंह, एजाज शाह समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कानपुर : एनएसआई में बनेगा म्यूजियम, देख पाएंगे सौ साल पुरानी चीनी मशीनें

कोरोना के नए स्ट्रेन पर कानपुर GSVM अस्पताल में हाई अलर्ट, बढेंगे कोविड टेस्ट

कानपुर: 20,000 डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में दी जाएगी कोविड वैक्सीन

कानपुर सर्राफा बाजार में सोने की चाल हुई तेज चांदी रही स्थिर, क्या है आज का मंडी

बिना जांच के डाक विभाग ने छाप दिए मुन्ना बजरंगी व छोटा राजन के डाक टिकट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें