कानपुर: कारखाने में हुई मसाला पीसने वाले कारीगर की हत्या, साथी पर शक

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 5:31 PM IST
  • सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद प्रहलाद के परिजनों को जानकारी दी गई. कलक्टरगंज इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्र ने बताया कि प्रहलाद के परिजनों ने सहकर्मी विजय पर आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है. नशेबाजी के विवाद में हत्या की बात भी सामने आ रही है. बहरहाल, पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने साथी कारीगर को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर- रविवार देर रात एक कारीगर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मामला कलक्टरगंज इलाके का है. बताया जा रहा है कि कारीगर कलक्टरगंज में मसाला पिसाई कारखाने में काम करता था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साथी कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र के ओझा नगर निवासी प्रहलाद पटेल नयागंज में विजय चौरसिया के मसाला कारखाने में कारीगर था. पुलिस ने बताया कि प्रहलाद के साथ संत कबीर नगर का रहने वाला विजय साहनी भी पिसाई कारीगर था. दोनों कारखाने की छत पर बने कमरे में रहते थे. देर रात काम खत्म करने के बाद साथ बैठकर शराब पीते थे. रविवार दोपहर जब कारखाने का एक कर्मचारी प्रहलाद को बुलाने के लिए उसके कमरे में गया तो वहां प्रहलाद का शव जमीन पर पड़ा देखा. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे.

कानपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, 3 एजेंट्स गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद प्रहलाद के परिजनों को जानकारी दी गई. कलक्टरगंज इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्र के मुताबिक, प्रहलाद के परिजनों ने सहकर्मी विजय पर आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है. नशेबाजी के विवाद में हत्या की बात भी सामने आ रही है. बहरहाल, पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें