विवादित जमीन पर दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव, पुलिस से भिड़ंत, FIR

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 11:12 AM IST
  • कानपुर में भाई के तरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक की विवाद जमीन पर दीवार खड़ी करने को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया.
पथराव में घायल दीवान रामप्रसाद

कानपुर: नगर की घाटमपुर तहसील के साढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गुगुरा गांव में रविवार सुबह विवादित जगह पर दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों में झगड़े के बाद पथराव होने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी एक पक्ष के लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसके बाद पुलिस के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलते ही सीओ घाटमपुर के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही मारपीट के दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले मोहनलाल यादव के बड़े बेटे राजू यादव की डेंगू से मौत हो गई थी. शनिवार को राजू का तेरहवीं संस्कार था जिसमें कई रिश्तेदार व करीबी शामिल हुए थे. इसी तेरहवीं के कार्यक्रम में राजू का छोटा भाई व सेना का जवान पुष्पेन्द्र भी सपरिवार मौजूद था. 

कानपुर में अपराधियों का आतंक, मुंशी की हत्या कर डेढ़ लाख रुपये लूटकर ले गए बदमाश

दरअसल सुबह पुष्पेन्द्र ने टूटी पड़ी दीवार बनवाना शुरू किया. जिसका कई सालों से पड़ोसी कपूर सिंह से विवाद चल रहा है. जिसके बाद दीवार बनती देख कपूर सिंह ने विरोध किया और 112 नं. पर फोन करके पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने विवादित स्थान पर दीवार न बनाने की सलाह देकर मामला शांत करा दिया. आरोप है कि पुलिस के जाते ही पुष्पेन्द्र ने दोबारा काम शुरू करा दिया.

यूपी पुलिस के हाथ लगी चाची 420, भतीजे संग बना चुकी कई लोगों को ठगी का शिकार

पुलिस को देख विवाद कर रहे लोगों ने पुलिस टीम को दौड़ा लिया और दीवान रामप्रसाद व चालक अश्वनी को लात घूसों से जमकर मारपीटा. पुलिस के साथ मारपीट की जानकारी पर सीओ घाटमपुर, साढ़, नर्वल थाने का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और विवाद कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को थाने ले जाया गया. साढ़ इंस्पेक्टर प्रभुकांत ने बताया कि दोनों पक्षों से हुई मारपीट के साथ ही पुलिस के साथ बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें