कानपुर में सूअर पकड़ने गई पुलिस-PSC और नगर निगम की टीम पर पथराव, भारी विरोध
- कानपुर के किदवई में सूअर पकड़ने गए पुलिस और PSC टीम पर अर्जकतत्वों ने पथराव किया. जब पुलिस की टीम ने उन्हें दौड़ाया तो वह भागकर अपने घरों में घुस गए. इस पथराव में किसी को भी कोई चोट नहीं आयी है.

कानपुर. कानपुर के किदवई नगर इलाके सूअर पकने गई पुलिस और पीएससी टीम के ऊपर ग्रामीण लोगों ने पथराव किया. साथ ही जब पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों को दौड़ाया तो वह अपने अपने घरों में जा घुसे उन अराजकतत्वों ने अंदर से दरवाजा भी बंद कर लिया. अपने ऊपर हुए पथराव के बारे में नगर निगम के उप पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके निरंजन वह किदवई नगर इलाके ने आवारा सूअरों को पकड़ने गए थे. जहां पर अराजक तत्वों ने उनके ऊपर पथराव कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान में कुल 58 सूअर पकड़े गए है.
इस घटना के बारे में नगर निगम के उप पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके निरंजन ने बताया हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को वह पुलिस और पीएसी कि टीम के साथ किदवई नगर इलाके में सूअर पकड़ने के लिए गए थे. जब वह किदवई इलाके के बारादेवी में सूअर पकड़ने के बाद जूही राखी मंडी इलाके में पहुंचे तो वहां पर भारी विरोध देखने को मिला. साथ ही वहां पर मौजूद लोगों ने उनपर अचानक पथराव करना शुरू कर दिया.
BSP के बागी लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को मायावती ने बसपा से निकाला
इसके साथ ही यह भी पता चला है कि जब पुलिस वालों ने उन अराजकतत्वों को खदेड़ना शुरू किया तो वह भागकर अपने घरों में जा छुपे. साथ ही उन्होंने घरों में जाने के बाद अंदर से दरवाजा में भी बंद कर लिया. पुलिस ने इस मामले के बारे में बताया कि इस सूअर पकड़े के अभियान के दौरान किसी भी कर्मी को कोई चोट नहीं आई है. साथ ही किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं हुआ है.
अन्य खबरें
कानपुर में तालाब में मिली अवैध शराब की खेप, महिला समेत दो लोग गिरफ्तार
कानपुर के इस अस्पताल में मरीज का बेड से बांधकर इलाज, वीडियो वायरल होने पर हड़कंप
विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर के लोग कर सकेंगे मेट्रो की सवारी !
कानपुर में रिटायर्ड IAS समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस