नौ साल पहले फेल हुए साढ़े पांच हजार छात्रों के डिग्री का सपना होगा पूरा, अब दे सकेंगे विशेष बैक पेपर
- 2012 के बाद से ऐसे छात्र जिनका बैक पेपर क्लियर न होने के कारण डिग्री का सपना अधूरा रह गया था, उन्हें एक बार फिर से पूरा करने का मौका मिला है. नौ पहले फेल हुए ऐसे छात्र विशेष बैक पेपर परीक्षा देकर डिग्री का सपना पूरा कर सकते हैं और साथ ही रैंक भी बना सकते हैं.

कानपुर. निर्धारित समय में बैक पेपर क्लियर न कर पाने के कारण हर साल हजारों छात्रों के डिग्री का सपना अधूरा रह जाता है. सीएसजेएमयू से स्नातक, परास्नातक समेत विभिन्न प्रोपेशनल कोर्स की परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ऐसे छात्र होते हैं, जो परीक्षा में पर्याप्त नंबर नहीं ला पाते और फेल हो जाते हैं. फेल हुए छात्र बैक पेपर परीक्षा के जरिए अपनी डिग्री का सपना पूरा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक बैक पेपर क्वालीफाई न होने के कारण डिग्री पूरी नहीं हो पाती. क्योंकि तब तक कोर्स खत्म करने की निर्धारित समयावधि पूरी हो चुकी होती है.
ऐसे छात्रों के लिए एक बार फिर से अपनी डिग्री का सपना पूरा करने का मौका मिला है. ये छात्र विशेष बैब पेपर देकर डिग्री पा सकते हैं और साथ ही रैंक भी बना सकते हैं. सीएसजेएमयू में 2012 के बाद ऐसे छात्रों के लिए विशेष बैक पेपर की परीक्षा होगी. इन छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने पांच हजार रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ विशेष बैक पेपर कराने के लिए आवेदन प्रकिया शुरू की थी, जिसमें तय समय तक करीब 5,500 आवेदन आए हैं.
IIT कानपुर नौकरीपेशा लोगों के लिए लाया ई-मास्टर कोर्स, मिलेगी ऑनलाइन ट्रेनिंग
सीएसजेएमयू के रजिस्टार डॉ. अनिल यादव ने कहा कि, दिवाली के पहले इस विशेष बैक परीक्षा को कराने की तैयारी चल रही है. वहीं उप्र विधि महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि, विशेष बैक पेपर परीक्षा का सबसे ज्यादा लाभ एलएलबी के छात्रों को मिलेगा.
रांची में एके-47 के साथ कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह गिरफ्तार !
अन्य खबरें
IIT कानपुर नौकरीपेशा लोगों के लिए लाया ई-मास्टर कोर्स, मिलेगी ऑनलाइन ट्रेनिंग
HBTU में मंत्री जितिन प्रसाद बोले- तकनीकी संस्थानों में सभी छात्र-छात्राओं को टैब देगी सरकार
कोरोना मैनेजमेंट पर IIT कानपुर के शोध पत्र में यूपी सरकार और CM योगी की तारीफ
मनीष गुप्ता हत्याकांड: पत्नी बोलीं- मेरे पति के हत्या के सभी आरोपियों को मिले फांसी की सजा