आआईटी कानपुर में बनाई गई अनोखी स्ट्रिप, जांच सकेंगे शुगर, क्रिएटिनिन लेवल
- आईआईटी कानपुर के केमिकल डिपार्टमेंट के रिसर्च स्कॉलर हैदर अली ने डिवाइस को विकसित किया है। इस डिवाइस से कुछ ही पलों में ह्रदय, मधुमेह और किडनी की जांच हो सकेगी।

कानपुर : आईआईटी कानपुर में केमिकल इंजिनियरिंग विभाग के प्रो. निशीथ वर्मा के निर्देशन में रिसर्च स्कॉलर हैदर अली ने एक ऐसी इलेक्ट्रोड स्ट्रिप डिवाइस विकसित की है, जो कुछ ही पलों शुगर लेवल, कॉलेस्ट्रॉल और सीरम क्रिएटिनिन का शरीर में स्तर बता देगी।
देश में ये ऐसी पहली कांपैक्ट डिवाइस होगी, जो सिर्फ यही नहीं बताएगी कि आपका शुगर, क्रिएटिनिन व कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ा हुआ है, बल्कि यह उनकी रीडिंग भी बता देगी। इसमें लगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले में मरीज का पूरा रिकॉर्ड आ जाएगा। आईआईटी की प्रयोगशाला में इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है।
नए साल 2021 पर रिलायंस जियो का गिफ्ट, 1 जनवरी से फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉल
तीनों जांचों के लिए 50 एमएल खून के सैंपल की आवश्यकता होती है। रिसर्च स्कॉलर हैदर अली ने बताया कि यह डिवाइस ऑटोलैब बेस्ड है। यह तीन भागों में काम करती है। पहला भाग कोलेस्ट्रॉल, दूसरा भाग ग्लूकोज व तीसरा भाग क्रिएटिनिन को जांचेगा। कार्बन बेस्ड इलेक्ट्रोड के जरिए इसे तैयार किया गया है। तीन साल के शोध और सफल नतीजों के बाद इसकी तकनीक पेटेंट करवाई गई है। वर्ष 2021 में मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
यह होगी खासियत
इसे ग्लूकोमीटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे चलाना बेहद आसान होगा। सिर्फ बटन दबाने पर यह काम करने लगेगी। इसकी कीमत भी इतनी होगी, जो आम आदमी के बजट में रहेगी।
लखनऊ: महिला सुरक्षा के लिए लगेंगे 200 सीसीटीवी कैमरे, पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी
कोलकाता की कंपनी बनाएगी डिवाइस
प्रो. निशीथ वर्मा ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी इसके लिए अनुदान देगी। इसके लिए बात चल रही है। कोलकाता की आरोग्यं कंपनी यह डिवाइस बनाएगी। इसके लिए उसे ये तकनीक दी जा रही है।
अन्य खबरें
लखनऊ: योगी सरकार ने गिनवाई 2020 की उपलब्धि, कहा- चार साल में चार लाख रोजगार दिया
पेट्रोल डीजल आज 1 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
लखनऊ: मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानों में जाड़े की छुट्टियां रद्द
आगरा से लखनऊ जा रही कार में लगी भीषण आग, नवविवाहिता महिला जिंदा जली, मौत