HBTU में मंत्री जितिन प्रसाद बोले- तकनीकी संस्थानों में सभी छात्र-छात्राओं को टैब देगी सरकार
- एचबीटीयू में आयोजित शैक्षणिक संवाद एवं पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि तकनीकि संस्थानों में छात्र-छात्राओं का अनुपात बराबर का होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश संस्थानों को वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी देने की है.

कानपुर. सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने एचबीटीयू में आयोजित शैक्षणिक संवाद एवं पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित किया. सोमवार को एचबीटीयू में आयोजित शैक्षणिक संवाद एवं पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार सभी छात्रों को टैब देगी.
एचबीटीयू में आयोजित शैक्षणिक संवाद एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि तकनीकि संस्थानों में छात्र-छात्राओं का अनुपात बराबर का होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश संस्थानों को वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी देने की है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सुविधाएं और अवसर प्रदान करना है. इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर समशेर ने कहा कि विश्वविद्यालय इस वर्ष अपना शताब्दी समारोह मना रहा है. विश्विद्यालय ने ग़रीब बच्चों की इस बार कुछ फीस भी माफ की है.
यूपी धर्मांतरण मामलाः IAS इफ्तिखारुद्दीन ने कराए थे कई धर्मांतरण, परिवारों की तलाश कर रही SIT
इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह, महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रीना सिंह आदि उपस्थित रहे. साथ ही तुषार भाटिया, कार्तिक चौहान, दीपिका जुनेजा, शिवांशु कुशवाहा, अभिषेक ओझा, देव तिवारी, कंचन सिंह राठौर, जागृति सचान, रोनी यादव और युवराज सिंह को सम्मानित किया. बताते चलें कि एचबीटीयू इस साल अपना शताब्दी समारोह मना रहा है. एचबीटीयू में आयोजित शैक्षणिक संवाद एवं पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने छात्रों को टैब देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
अन्य खबरें
B.Tech के फेल हुए स्टूडेंट्स को पास करेगा HBTU, फिर भी नहीं संतुष्ट तो दे सकते हैं एग्जाम
कानपुर HBTU में रैगिंग के नाम पर छात्राओं से अभद्रता, कहा- अगर हीरोइन बनकर कॉलेज आईं तो....
HBTU में 8 भाषाओं में होगी इंजीनियरिंग, शिक्षा के क्षेत्र में MIT, हावर्ड से आगे
HBTU में छात्रों को मिल रही जॉब्स, जियो और टीसीएस ने दिया 7 लाख का शानदार पैकेज