पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को लोन देगा एचडीएफसी बैंक, सहमति बनी

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 7:25 PM IST
  • कानपुर विकास प्राधिकरण फिलहाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महावीरपुरम पनकी में 5040, भागीरथी-जान्हवी में 2208, संकरपुर में 2208 और रामगंगा इन्क्लेब में 596 पीएम फ्लैट बना रहा है. इसमें लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित कर दिए गए हैं.
एचडीएफसी बैंक पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को कर्ज देगा.

कानपुर- कानपुर विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को बैंकों से ऋण दिलाने की तैयारी कर रहा है. ताकि आवंटी अपने धनराशि समय पर दे सके. बताया जा रहा है कि इसके लिए एचडीएफसी बैंक से लगभग तैयार हो गई है. इसके अलावा कई अन्य बैंकों से भी बातचीत चल रही है. बताते चलें कि कर्ज लेने में लाभार्थी, बैंक और कानपुर विकास प्राधिकरण तीनों का एक साथ अनुबंध होगा. आवंटियों के किस्त नहीं देने पर बैंक फ्लैट पर कब्जा कर लेगा.

बताते चलें कि कानपुर विकास प्राधिकरण फिलहाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महावीरपुरम पनकी में 5040, भागीरथी-जान्हवी में 2208, संकरपुर में 2208 और रामगंगा इन्क्लेब में 596 पीएम फ्लैट बना रहा है. इसमें लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख रुपये आवंटी को देने हैं, बाकी 2 लाख केन्द्र और प्रदेश की सरकार देगी.

कानपुर : जूही में बनेगा न्यू कानपुर स्टेशन, कम होगा सेंट्रल स्टेशन का लोड

ऐसा माना जा रहा है कि एचडीएफसी लोन दे देगी. तमाम आवंटियों के पास पैन कार्ड नहीं है. इसलिए आधार कार्ड के आधार पर लोन करने की तैयारी है. इसमें केडीए लाभार्थी और बैंक के पदाधिकारियों के बीच में अनुबंध होगा. केडीए उपाध्यक्ष राकेश सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री अआवास योजना के लाभार्थियों को बैंक से लोन दिलाने के लिए बात चल रही है.

कानपुर में बन रहे हैं पुणे मेट्रो के बोगी फ्रेम्स, इटली में होगा परीक्षण

कानपुर : कछुआ तस्कर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, 1300 जिंदा कछुए बरामद

कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन, वैक्सिनेशन के दूसरे चरण में पिछड़ा कानपुर

फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण शुरू, डिफेंस कर्मी ने फैक्ट्री के अंदर फांसी लगाई

कानुपर और आगरा मेट्रो में हुआ बदलाव, देश के अन्य शहरों से होगी अलग, जानिए

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें