दिल्ली की जनसमस्याओं को दूर करने की जिम्मेदारी अब IIT कानपुर के कंधों पर

Smart News Team, Last updated: Fri, 26th Feb 2021, 11:37 AM IST
  • कानपुर IIT के वैज्ञानिकों को उत्तरी दिल्ली की जनसमस्याओं को दूर करने की जिम्मदारी दी गई है.
आईआईटी कानपुर (फाइल फोटो)

कानपुर: कानपुर IIT का कद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अब कानपुर IIT के वैज्ञानिकों को दिल्ली की जनसमस्याओं को दूर करने की जिम्मदारी दी गई है. दिल्ली की जनसमस्याओं को दूर करने के लिए आईआईटी कानपुर एक स्टार्टअप विकसित करेगा.

आपको बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डीसी करोलबाग जोने IAS अधिकारी हिमांशू गुप्ता ने आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के सीईओ डॉ. निखिल अग्रवाल के साथ एक बड़ा समझौता किया है. दिल्ली में हुए इस समझौते के तहत एक सिविल टेक इनोवेशन लांचपैड लांच किया गया. इसके तहत दिल्ली में एक 15 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम गिरे, आज का मंडी भाव

जानकारी के मुताबिक, इस 15 दिवसीय प्रतियोगिता में दिल्ली के अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन और स्वच्छता को लेकर समाधान प्रस्तुत करने वाले स्टार्टअप हिस्सा लेंगे. जिसके बाद इस प्रतियोगिता में से टॉप तीन स्टार्टअप या आइडिया को IIT चुनेगा. प्रतियोगिता में चुन गए स्टार्टअप या आइडिया को 25 लाख रुपए तक इनोवेशन फेलोशिप और प्रोटोटाइप डेवलपमेंट सपोर्ट दिया जाएगा.

अखिलेश ने लाल टोपी विवाद पर योगी को दिया जवाब कहा- बचपन में लाल मिर्च खा ली होगी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें