दुकान का शटर तोड़ ढाई लाख रुपए पार, व्यापारी मंडल ने पुलिस की गश्त पर उठाए सवाल
- कानपुर में अहिरवां में किराना की दुकान का शटर तोड़कर ढाई लाख की चोरी की गई. सीसीटीवी में बुलेरो से आये तीन चोर कैद हुए. मौके पर पुलिस समेत फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की. इस घटना के बाद व्यापारी मंडल ने पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े किए हैं.

कानपुर: चकेरी के अहिरवां में सोमावर तड़के एक किराना की होल सेल दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी व सामान समेत लगभग ढाई लाख के माल पार कर दिया. जिसके बाद सुबह जब इलाके के लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो दुकान मालिक को इसकी खबर दी. मौके पर फोरेंसिक टीम समेत पुलिस पहुंची और घटना स्थल पर छानबीन की. घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बुलेरो सवार तीन चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक अहिरवां के राजा मार्केट के रहने वाले महेश वर्मा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि उनके भाई सौरभ वर्मा की इलाके में चकेरी गैस गोदाम के बगल में ज्योति ट्रेडर्स के नाम से किराने की होल सेल की दुकान है. सोमवार भोर में चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा और गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपये और रिफाइंड व घी के टीन समेत ढाई लाख के माल पर हाथ साफ कर चंपत हो गए. वारदात के बाद सुबह जब इलाके के लोगों ने शटर टूटा देखा तो पता चला.
यूपी पुलिस के हाथ लगी चाची 420, भतीजे संग बना चुकी कई लोगों को ठगी का शिकार
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने छानबीन की. पता चला कि चोर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. जो फुटेज में करीब 3.10 बजे बुलेरो से आते और चोरी करते दिखाई दिए हैं. घटना की जानकारी के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी पहुंचे और पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े किए. इस घटना पर व्यापारी नेता महेश वर्मा ने कहा कि सर्दी आते ही चोर सक्रिय हो जाते हैं और पुलिस की गश्त कम हो जाती है.
कानपुर में अपराधियों का आतंक, मुंशी की हत्या कर डेढ़ लाख रुपये लूटकर ले गए बदमाश
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई चोरियां इलाके समेत ग्रामीण क्षेत्रो में हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी. गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत देने से भी मना कर दिया. चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर बुलेरो से आते और चोरी करते दिखे हैं. फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.
अन्य खबरें
कानपुर के दीपांकर ने पादप विज्ञान परीक्षा में देश में सातवां स्थान प्राप्त किया
विवादित जमीन पर दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव, पुलिस से भिड़ंत, FIR
कानपुर में अपराधियों का आतंक, मुंशी की हत्या कर डेढ़ लाख रुपये लूटकर ले गए बदमाश
यूपी पुलिस के हाथ लगी चाची 420, भतीजे संग बना चुकी कई लोगों को ठगी का शिकार