कानपुर में इन चौराहों पर सिग्नल तोड़ा तो घर पहुंचेगा चालान, भरना पड़ेगा जुर्माना

Smart News Team, Last updated: Wed, 30th Dec 2020, 11:31 AM IST
  • कानपुर में स्मार्ट सिटी के तर्ज पर काम होना शुरू हो गया है. शहर के 15 चौराहों को स्मार्ट सिटी कंट्रोल से कनेक्ट किया गया है. इन चौराहों पर कैमरे लग गए हैं और अब लाल बत्ती पार करने या ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को ऑनलाइन चालान भेजा जाएगा.
कानपुर में सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा, घर पहुंचेगा चालान

कानपुर. कानपुर में 15 चौराहों पर सिग्नल तोड़ने पर चालान आपके घर पहुंच जाएगा. शहर के घंटाघर, फजलगंज, ग्रीन पार्क, जरीब चौकी और कंपनी बाग चौराहा समेत 15 चौराहों पर कैमरे लगा दिए गए हैं. जो ड्राइवर लाल बत्ती पार कर देते हैं तो सीधे उनके घर ऑनलाइन चालान पहुंच जाएगा. स्मार्ट सिटी कंट्रोल से ये सभी चौराहों को कनेक्ट कर दिया गया है.

कानपुर के घंटा घर चौराहे को स्मार्ट सिटी कंट्रोल से कनेक्ट करना सबसे बड़ी चुनौती रही है जिसे अब पूरा कर लिया गया है. इस चौराहे पर 42 कैमरे लगाए गए हैं. 12 चौराहों पर मंगलवार से ऑनलाइन चालान काटने शुरू कर दिए गए हैं. स्मार्ट सिटी से शहर के 24 चौराहों से ऑनलाइन चालान भेजने का प्लान था. 

कानपुर रशियन महिला रेपकांड: कर्नल की पत्नी बोलीं-पति को फर्जी केस में फंसाया

कानपुर में अफीम कोठी चौराहा, कंपनी बाग चौराहा, फजलगंज चौराहा, गौशाला सेकेंड चौराहा, गोल मेडिकल चौराहा, ग्रीन पार्क चौराहा, भौरो घाट चौराहा, बर्रा बाईपास चौराहा, लाल इमली चौराहा, टाटमिल चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, ईदगाह चौराहा, फजलगंज फायर सर्विस चौराहा, यशोदा नहर चौराहा और परेड का संचालन स्मार्ट जरीब चौकी चौराहों पर ट्रैफिक नियम तोड़ना बहुत महंगा पड़ सकता है.  

UP पंचायत चुनाव: परिसीमन में नहीं होगा बदलाव, DM की कमेटी करेगी आरक्षण पर फैसला

कानपुर स्मार्ट सिटी आईटी मैनेजर राहुल सब्बरवाल ने बताया कि घंटा घर चौराहे की दो सड़के कनेक्ट की जा चुकी हैं और इसी हफ्ते इश चौराहे की हर सड़क चालान के दायरे में आएंगी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें