यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष यदुपति सिंघानिया को दी गई श्रद्धांजलि
- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष यदुपति सिंघानिया का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद सुबह साढ़े दस बजे सिंगापुर में निधन हो गया. वह वहां अपना इलाज करवा रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष यदुपति सिंघानिया का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद सुबह साढ़े दस बजे सिंगापुर में निधन हो गया. वह वहां अपना इलाज करवा रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. यूपीसीए मुख्यालय में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने दुःखी मन से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. यह मुख्यालय कमला नगर टाउनशिप में स्थित है. कमला क्लब में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के पितामाह कहे जाने वाले गौर हरि सिंघानिया की मृत्यु के बार 2015 में यदुपति सिंघानिया को यूपीसीए कानपुर का अध्यक्ष चुना गया था. उन्हीं के नेतृत्व का नतीजा था कि उत्तर प्रदेश के ग्रीनपार्क में पहली बार आईपीएल मुकाबलों की मेजबानी की थी. साथ ही ग्रीनपार्क में पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के अलावा भारत का 500वां टेस्ट मैच का सफल आयोजन भी किया था.
इसके अलावा लखनऊ में इकाना स्टेडियम को भी प्रदेश का दूसरा क्रिकेट स्टेडियम होने का नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया. इस स्टेडियम में अभी तक कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. यदुपति सिंघानिया की कार्य शैली भी उनके पिता गौर बाबू से काफी मिलती जुलती थी.
अन्य खबरें
कानपुरः लंबी बीमारी से बाद जेके सीमेंट समूह के चेयरमैन यदुपति सिंघानिया का निधन
कानपुर: बच्चे को अश्लील हरकत सिखाने वाले शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आईआईटी कानपुर में महिला प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव
कानपुर: सिरफिरे आशिक ने महिला की ईंट से कूच कर की हत्या