कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर आग का गोला बना तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर कूदा
_1626102738768_1626102748793.jpeg)
कानपुर. सोमवार दोपहर कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण लोडर में आग लग गई. इसके बाद चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार फतेहपुर के बिंदकी का रहने वाले मोहम्मद मोसिम ने बताया कि दोपहर में वह फतेहपुर से खाली लोडर लेकर कानपुर आ रहा था. पुरवामीर के पास इंजन में शॉर्ट सर्किट से आ लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आग पूरे कैबिन में फैल गई. उसने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई.
कहर: यूपी में आसमान से गिरी बिजली ने ली 8 महिला समेत 35 लोगों की जान
इसके बाद लोडर चालक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची. 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. महाराजपुर एसओ राघवेन्द्र सिंह के अनुसार आग से लोडर का केबिन बुरी तरह से जल गया है.
अन्य खबरें
KDA में ढाई करोड़ का डीजल घोटाला, पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ FIR दर्ज
श्रीलंका के राष्ट्रपति से मिला गोल्ड मेडल, अब कानपुर में SP से बनीं ब्लॉक प्रमुख
कानपुर : 3 महीने बाद आज से फिर शुरू होगी महिला रोडवेज ड्राइवरों की ट्रेनिंग
अच्छी खबर: कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के लिए एक और इलेक्ट्रिक रूट शुरू