कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर आग का गोला बना तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर कूदा

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 8:44 PM IST
सोमवार को कानपुर- प्रयागराज हाईवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझा दी है.आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
कानपुर प्रयागराज हाईवे पर सोमवार को एक ट्रक में आग लग गई.

कानपुर. सोमवार दोपहर कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण लोडर में आग लग गई. इसके बाद चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार फतेहपुर के बिंदकी का रहने वाले मोहम्मद मोसिम ने बताया कि दोपहर में वह फतेहपुर से खाली लोडर लेकर कानपुर आ रहा था. पुरवामीर के पास इंजन में शॉर्ट सर्किट से आ लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आग पूरे कैबिन में फैल गई. उसने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई.

कहर: यूपी में आसमान से गिरी बिजली ने ली 8 महिला समेत 35 लोगों की जान

इसके बाद लोडर चालक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची. 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. महाराजपुर एसओ राघवेन्द्र सिंह के अनुसार आग से लोडर का केबिन बुरी तरह से जल गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें