इंस्टाग्राम पर अजनबी लड़कियों का हनी ट्रैप, पहले चैट फिर ऐसे करेंगी ब्लैकमेल

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 9:51 PM IST
  • हनी ट्रैप में लोगों को फंसाकर ठगने का धंधा अब फेसबुक, व्हॉट्सएप के बाद इंस्टाग्राम पर भी अपने पैर पसार रहा है. उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती का ऑफर दिया और उसके बाद वीडियो कॉल के जरिए स्क्रीनशॉट ले लिए और उन्हीं के बल पर युवक को ठगने का प्रयास किया.
इंस्टाग्राम के जरिए कानपुर के दो युवकों को लड़कियों ने हनी ट्रैप में फंसाया. (प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर. व्हाट्सएप और फेसबुक की तरह अब इंस्टाग्राम भी हनी ट्रैप के पसरने जाल से अछूता नहीं है. अब हनी ट्रैप का धंधा इंस्टाग्राम पर भी अपने पैर पसार रहा है. उत्तर प्रदेश का हाल का मामला यह बताता है कि अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सावधान रहने की जरूरत है. कहीं भी किसी भी अंजान से दोस्ती और चैट करते हुए हमेशा सावधान रहना चाहिए. खासकर किसी अंजान से वीडियो कॉल के दौरान सावधानी जरूर बरतनी चाहिए. हाल ही में कानपुर क्राइम ब्रांच के पास इंस्टाग्राम पर हनी ट्रैप की दो शिकायतें पहुंची हैं. 

मिली जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम के जरिए कानपुर के दो युवकों को लड़कियों ने हनी ट्रैप में फंसाया. पहले लड़कियों ने उन्हें फॉलो करना शुरू किया. जिसके बाद युवकों ने भी फॉलो बैक किया. इस तरह प्राइवेट मैसेज पर दोनों लोगों की दोस्ती हुई. इस दौरान युवतियों ने अपने आप को टीचर बताया. तकरीबन सप्ताह भर नॉर्मल बातचीत चलती रही. उसके बाद लड़कियों ने वीडियो चैट करने के लिए कहा. इंस्टाग्राम का ही वीडियो चैट एप का इस्तेमाल किया गया. स्क्रीन शॉट लेने के बाद लड़कियों ने युवकों को स्क्रीन शॉट भेजकर ब्लैकमेल किया और दोनों से लगभग 35 हजार की ठगी को अंजाम दिया.

कानपुर: ट्रक खराब होने से जाजमऊ फलाई ओवर से लेकर यशोदा नगर तक लगा जाम, घंटों परेशान रहे राहगीर 

अपने को ठगी का शिकार पाने के बाद दोनों युवकों ने क्राइम ब्रांच से शिकायत की. अपने को साइबर ठगी का शिकार बताते हुए दोनों युवकों ने शिकायत करते हुए मामले की जानकारी दी. एडीसीपी ने दोनों युवकों को पुलिस थाने में प्रार्थना पत्र जमा करने के लिए कहा है. इसके बाद ही मामले में जांच की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें