UGC NET 2021: नेट के लिए आवेदन शुरू, कैसे भरे फॉर्म, देखें पूरी जानकारी

कानपुर. नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) 2021 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एग्जाम डेट की घोषणा कर चुके हैं. उम्मीदवार एनटीए नेट की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in , https://ugcnet.nta.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 2 फरवरी 2021 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च 2021 है.
आपको बता दें कि यह परीक्षा दिसंबर 2020 है जिसे मई 2021 में आयोजित किया जा रहा है. गौरतलब है कि यूजीसी नेट की परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे की होगी. आवेदन के लिए फीस 3 मार्च रात 11.50 बजे तक जमा की जा सकती है.
आईआईटी कानपुर ने तैयार किया विशेष हेलीकॉप्टर, जानिए क्या है खास...
इसके अलावा आवेदन फॉर्म में सुधार 5 मार्च से 9 मार्च 2021 तक किया जा सकता है.एडमिट कार्ड जारी होने की डेट वेबसाइट पर बताई जाएगी. इसके अलावा रिजल्ट जारी होने की डेट भी वेबसाइट पर बताई जाएगी. इसके अतिरिक्त सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 1000 रुपए फीस तय की गई है. वहीं ईडब्लूएस, ओबीसी और एनसीएल के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग औऱ थर्ड जेंडर को 250 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी.
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम गिरे, आज का मंडी भाव
आईआईटी कानपुर ने तैयार किया विशेष हेलीकॉप्टर, जानिए कया है खास...
कानपुर: बीजेपी और सपा नेता भिड़े, कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर किया हंगामा
यूपी के किसान का कमाल, स्ट्राबेरी की खेती में हजारों लगाकर लाखों की बंपर कमाई