UGC NET 2021: नेट के लिए आवेदन शुरू, कैसे भरे फॉर्म, देखें पूरी जानकारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 3:02 PM IST
नेट परीक्षा के लिए 2 फरवरी से फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च है. अभ्यार्थी नेट की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in , https://ugcnet.nta.nic.in से आवेदन कर सकते हैं.
नेट परीक्षा के आवेदन शुरू हो चुके हैं.

कानपुर. नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) 2021 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एग्जाम डेट की घोषणा कर चुके हैं. उम्मीदवार एनटीए नेट की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in , https://ugcnet.nta.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 2 फरवरी 2021 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च 2021 है.

आपको बता दें कि यह परीक्षा दिसंबर 2020 है जिसे मई 2021 में आयोजित किया जा रहा है. गौरतलब है कि यूजीसी नेट की परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे की होगी. आवेदन के लिए फीस 3 मार्च रात 11.50 बजे तक जमा की जा सकती है.

आईआईटी कानपुर ने तैयार किया विशेष हेलीकॉप्टर, जानिए क्या है खास...

इसके अलावा आवेदन फॉर्म में सुधार 5 मार्च से 9 मार्च 2021 तक किया जा सकता है.एडमिट कार्ड जारी होने की डेट वेबसाइट पर बताई जाएगी. इसके अलावा रिजल्ट जारी होने की डेट भी वेबसाइट पर बताई जाएगी. इसके अतिरिक्त सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 1000 रुपए फीस तय की गई है. वहीं ईडब्लूएस, ओबीसी और एनसीएल के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग औऱ थर्ड जेंडर को 250 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें