कानपुर: बेकाबू ई-बस ने कई वाहनों में मारी टक्कर 6 लोगों की मौत, 9 घायल

Uttam Kumar, Last updated: Mon, 31st Jan 2022, 7:19 AM IST
  •  रविवार देर रात घंटाघर से टाटमिल चौराहे की ओर जा रही अनियंत्रित ई-बस करीब आधा दर्जन वाहनों को अपने चपेट में ले लिया. जिसके कारण अभी तक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नौ लोग घायल हैं.
टाटमिल चौराहे पर ट्रैफिक बूथ से टकराकर रुकी अनियंत्रित ई-बस. फोटो क्रेडिट सोशल मीडिया

कानपुर: कानपुर में रविवार देर रात घंटाघर से टाटमिल चौराहे की ओर जा रही अनियंत्रित ई-बस ने कई लोगों के लिय काल बन गई. अनियंत्रित ई-बस ने अपने सामने आने वाले से करीब आधा दर्जन वाहनों में टक्कर मारी. इस हादसे में अभी तक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नौ लोग घायल हैं. घायल लोगों को हैलट अस्पताल और घटनास्थल के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोग की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना रात सवा ग्यारह बजे की है. घंटाघर से टाटमिल की ओर तेज रफ्तार से आ रही ई-बस पुल से नीचे उतरते ही अनियंत्रित हो गई. बस ने पहले एक रिक्शा और फिर एक ई रिक्शा को टक्कर मारी. उसके बाद बस अनयंत्रित होकर रांग साइड चली गई. उसके बाद जो भी वाहन बस के सामने से आया, बस ने सभी को कुचल दिया.  टाटमिल चौराहे पर सिग्नल पोल को तोड़ते हुए ट्रैफिक बूथ से टकराकर रुक गई. बस के रुकते ही चालक फांदकर मौके से फरार हो गया. 

भाभी ने काटा देवर का प्राइवेट पार्ट, फिर किया कुछ ऐसा कि हैरान रह जाएंगे आप

डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मृतकों में अभी केवल तीन की पहचान हो पाई है. बस चालक फरार है, जिसके बारे में जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. मृतकों की पहचान लाटूश रोड निवासी 24 वर्षीय शुभम सोनकर पुत्र विजय सोनकर और  25 वर्षीय सुनील उर्फ टि्ंकल सोनकर पुत्र ध्रुव सोनकर और बेकनगंज निवासी 24 वर्षीय अर्सलाम पुत्र अनीस के रूप में हुई है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें