कहर: यूपी में आसमान से गिरी बिजली ने ली 8 महिला समेत 35 लोगों की जान

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Jul 2021, 8:37 PM IST
  • रविवार को यूपी में आसमानी आफत आई है, जिसने 8 महिला समेत 35 लोगों की जान ले ली. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल है. ये सभी मौते आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. सबसे ज्यादा मौतें कानपुर में हुई हैं, जहां पांच लोगों के अलावा 43 मवेशियों की भी जान चली गई है.
यूपी में आसमान से गिरी बिजली ने ली 8 महिला समेत 35 लोगों की जान

रविवार को यूपी में आसमानी आफत आई है, जिसने 8 महिला समेत 35 लोगों की जान ले ली. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल है. ये सभी मौते आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. सबसे ज्यादा मौतें कानपुर में हुई हैं, जहां पांच लोगों के अलावा 43 मवेशियों की भी जान चली गई है. वहीं अगर देखा जाए तो एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मौत की खबर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार को यूपी कई जिलों में भारी बारिश हुई. 

बारिश के दौरान कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ तेज बिजली भी गिरी है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में 14 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा प्राकृतिक आपदा ने कानपुर और उसके आसपास के जिलों में 18 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा कानपुर के देहात के भोगनीपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में बिजली गिरने से पांच लोगों की जान चली गई. इसके अलावा फतेहपुर के असोथर, बकेवर और चांदपुर में बिजली गिरने से तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई. 

राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए मेरठ और कानपुर में चुनी जाएगी बॉक्सिंग टीम

साथ ही बांदा कोतवाली क्षेत्र के मोतियारी गांव में एक 13 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. इसके अलावा उन्नाव में भी इस आपदा से कई लोगों की जान चली गई. बीघापुर थाना क्षेत्र के सराय बैदरा गांव में बिजली गिरने से दो बच्चों की जान चली गई. हमीरपुर में बिंबार थाना क्षेत्र के ऊपरी गांव में आकाशी बिजली ने कहर बरपाया. यहां दो लोगों की मौत हो गई. एक दिन में इतनी भारी संख्या में हुई मौतों से प्रदेश में हड़कंप मचा है.

यूपी जनसंख्या नीति 2021-30 का CM योगी ने किया ऐलान, जानें फुल डिटेल्स

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें