UP के कई जिलों में डेंगू का कहर, कानपुर में बुखार से 21 लोगों की मौत
- उत्तर प्रदेश के कानपुर में डेंगू और वायरल बुखार का कहर जारी है. कानपुर के कुरसौली में हालत बिगड़ते ही जा रहे हैं. कुरसौली में बड़ी संख्या में डेंगू बुखार और वायरल बुखार के मरीज मिल रहे हैं. कानपुर जिला प्रशासन डेंगू और वायरल बुखार की रोकथाम के तमाम दावे कर रहा है लेकिन स्थिति लगातार खराब होती जा रही है.
कानपुर. उत्तर पप्रदेश के कई जिलों में डेंगू बुखार, मलेरिया और वायरल बुखार ने जमकर कहर बरपाया हुआ है. प्रदेश के आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और कानपुर में लगातार हालत बिगड़ते जा रहे हैं. कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज ज्यादा तादाद में मिल रहे हैं. जिला प्रशासन के तमाम दावे फैल होते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में डेंगू और वायरल बुखार से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के कई अस्पतालों में ज्यादा मरीज आने के बाद व्यवस्था चरमरा गई है.
उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल बुखार से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के आगरा जिले में मरने वालों में ज्यादा संख्या बच्चों की है. चित्रकूट में भी हात काबू से बाहर होते जा रहे हैं. चित्रकूट में अब तक दस लोगों की डेंगू और वायरल बुखार से मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ के आदेशों के बाद भी अस्पतालों में लापरवाही सामने आ रही है. कई अस्पतालों डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. अस्पतालों में बेड की भारी कामी देखने को मिल रही है. एक ही बेड पर कई मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.
कानपुर में चालान के डर से हेलमेट पहनकर कार चला रहा युवक, एक बार लग चुका है फाइन
कानपुर की बात करे तो ग्रामीण इलाकों में डेंगू और वायरल के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. मेडिकल की टीम कैंप लगाकर टेस्ट कर रही है. कानपुर में बुखार से अब तक 21 लोगों की जान चली गई है. कानपुर के बिरसौली में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला प्रशासन की टीम एंटी लार्वा का छिड़काव करा रही है.
अन्य खबरें
कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में 8 सितंबर से खेलों के ट्रायल, 17 गेम्स के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
कानपुर में डेंगू और वायरल बुखार का बढ़ता कहर, 6 की मौत, 36 अस्पताल में भर्ती
कानपुर के मोतीझील में स्मार्ट पार्किंग शुरू, मिलेगी डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
कानपुर: नदी किनारे अज्ञात महिला का शव नोंच खा रहे थे कुत्ते, पुलिस ने अब पोस्टमार्टम को भेजा