नए साल में कानपुर में गरजेगी प्रियंका गांधी, रैली के लिए हाईकमान भेजी गई रिपोर्ट
- यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नए साल में कानपुर में रैली कर सकती है. इसको लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. रैली स्थल का नक्शा व रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को भेज दी गई. रैली में आठ जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. रैली में महिलाओं की संख्या पर फोकस किया जाएगा.

कानपुर. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने सम्मेलन रैली और सभाएं शुरू कर दी है. यूपी राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले कानपुर में भी नेताओं का दौरा शुरू हो गया. अब नए साल में कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी कानपुर आ रही हैं. वो कानपुर में एक सभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर कानपुर संगठन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
कांग्रेस जिला संगठन ने प्रियंका गांधी की रैली के लिए विभिन्न मैदानों की रिपोर्ट बनाकर आलाकमान को भेज दी है. जिसमें हाईकमान से फाइनल होने के बाद रैली स्थल का नाम चयनित होगा. रिपोर्ट कानपुर कांग्रेस शहर व दक्षिण दोनों की ओर से संयुक्त बनाकर कांग्रेस सचिव रोहित चौधरी को भेज दी गई है.
कानपुर में जल्द बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, कारोबारी कम खर्च में अन्य राज्य को भेज सकेंगे अपना माल
इनमें स्थलों के भेजे गए नाम
कानपुर जिला संगठन ने प्रियंका गांधी की सभा के लिए तीन मैदानों के नाम भेजे हैं. इस रैली में कांग्रेस महिलाओं पर अधिक फोकस कर रही है और उनकी संख्या पर ध्यान दे रही है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं जुट सके. रैली में करीब 8 जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है. कांग्रेस ने मोतीझील निराला नगर ग्राउंड और हलीम कॉलेज ग्राउंड की रिपोर्ट भेजी है. जिसमें से किसी एक ग्राउंड में प्रियंका गांधी सभा को नए साल में संबोधित करेंगी.
कानपुर: गोद में बच्चा लिए पिता पर लाठी बरसाने वाला SHO सस्पेंड, पुलिस ने कहा...
एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
इस रैली के माध्यम से कांग्रेस अवध क्षेत्र तक में अपना जनाधार मजबूत करने की तैयारी कर रही है. इस रैली में कांग्रेस को एक लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य है, जिसमें 25 हजार करीब महिलाओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. रैली स्थल को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है हालांकि सूत्रों अनुसार, सचिव रोहित चौधरी को निराला नगर रेलवे ग्राउंड पसंद आया है और वो इसके साथ ही अन्य स्थलों का भी निरीक्षण कर चुके हैं.
अन्य खबरें
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के प्रोड्यूर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, FIR रद्द
PM मोदी आज करेंगे सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण, 19 लाख किसानों को मिलेगा फायदा
इसलिए नहीं सुलझते साइबर ठगी के मामले, 5% थाने ही सोशल मीडिया की साइट से हैं रजिस्टर्ड
घर में स्मार्ट मीटर लगाने से किया मना तो कटेगा बिजली कनेक्शन, पढ़ें डिटेल